Rajyog Dwara Nasha and Vyasan Mukti

Register for this event
Sep 12 - 13, 2022 01:00 PM To 03:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Workshop
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmakumaris - 241, Biharipur, Chaupla Road, Civil Lines, Bareilly
  • Center Phone
    09412555605
  • Subject/Topic/Theme
    Rajyog Dwara Nasha and Vyasan Mukti ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Parvati Ben & BK Parul Ben, BK Neeta Ben, BK Ajeet Krishna Ji
  • Guests
    Mr. Rajesh Yadav Ji - ARM Bareilly
  • Beneficieries
    78
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज की ओर से रोडवेज बरेली के कर्मचारियों के लिए 2 दिवसीय राजयोग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। <br/><br/>प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के द्वारा रोडवेज के कर्माचारियों एवं चालक - परिचालकों के लिए 2 दिवसीय राजयोग द्वारा नशा एवं व्यसन मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजयोगी अजीत कृष्ण जी ने बताया कि आज हम सभी अपने कार्य क्षेत्र मे इतने बिजी हो गए है कि हमे हमारे लिए ही समय नहीं है, जिसका परिणाम ये है कि हम तनाव ग्रस्त होते जा रहे है। जिससे हम तो परेशान है ही साथ मे हमारे परिवार बाले और जिस कार्य क्षेत्र से हम जुड़े है वह भी परेशान है। इसलिए हमें खुद और दूसरों को सुखी बनाना है तो हमे खुद के लिए समय देना होगा और आध्यात्मिक जीवन शैली को अपनाना होगा। बीके पारुल बहन ने व्यसनों के बारे मे बताया कि जब चालक ड्रिंक करके ड्राइव कर्ता है तो सिर्फ उसकी ही जिंदगी खतरे मे नहीं होती बल्कि उसके साथ जो लोग सफर कर रहे है उनकी जिंदगी भी खतरे मे होती है, इसलिए आपको किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करना चाहिए। जितना पैसा हम शराब, गुटखा, पान मसाला आदि नसों पर खर्च करते है अगर वही पैसा हम अपने परिवार पर खर्च करे तो हमारा परिवार और हम सदा खुश रहेगे। बीके नीता दीदी ने सभी को संस्था की गति विधियों से अवगत कराया । कार्यक्रम का आयोजन चौपाला स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर हुआ। इस कार्यक्रम मे रोडवेज के 78 से अधिक कर्माचारियों ने भाग लिया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    50

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display