Rakshabandhan Program

Register for this event
Aug 19 - 19, 2022 10:30 AM To 02:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Raksha Bandhan
  • Venue
    Police Training Center, Pachamadhi
  • Center Phone
    9479380602
  • Center
    PACHMARHI
  • Center Email
    pachmarhi@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Rakshabandhan Program ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    730
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    अगस्त रक्षाबंधन कार्यक्रम - पुलिस ट्रेनिंग सेंटर - पचमढ़ी (एम पी)<br/>1. ब्रह्माकुमारीज पचमढ़ी की ओर से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में एस पी मैडम श्रीमती निमिषा पांडे जी एवं डी एस पी श्री जयदीप सूद जी की गरिमा मयी उपस्थिति में रक्षा बंधन व आजादी अमृत महोत्सव अत्यंत सौम्यता के साथ सम्पन्न हुआ<br/>एस पी मैडम श्रीमती निमिषा पांडे जी को रक्षा सूत्र बांधते हुए सुरक्षा प्रभाग भोपाल जोन की क्वार्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संध्या बहन जी<br/>2. डी एस पी श्री जयदीप सूद जी को रक्षा सूत्र बांधते हुए सुरक्षा प्रभाग भोपाल जोन की क्वार्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संध्या बहन जी<br/>3. सी डी आई मैडम श्रीमती अनीता सिवडे जी को रक्षा सूत्र बांधते हुए सुरक्षा प्रभाग भोपाल जोन की क्वार्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संध्या बहन जी<br/>4.कार्यक्रम सभागार एवं उपस्थित पुलिस सब इंस्पेक्टर्स जिन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया l<br/><br/>आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम प्रोजेक्ट को लेकर रक्षाबंधन के पावन अवसर यह पचमढ़ी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सभागार में यह कार्यक्रम किया गया l जिसमें समस्त देश के कर्णधार वीर जवानों को सलामी देते हुए सभी का सम्मान किया गया l सुरक्षा सेवा प्रभाग की संयोजिका बीके संध्या दीदी जी ने सुरक्षाबलों की महती भूमिका पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाला समय इसी प्रभाग पर निर्भर होगा l हमें अपने राष्ट्र को सुरक्षित सशक्त बनाने हेतु राजयोग अभ्यास द्वारा पहले स्वयं तैयार होना होगा l जिससे हम आपातकालीन स्थिति में भी अपने मनोबल द्वारा दूसरों का मनोबल बढ़ा सकेंगे और अपने राष्ट्र की आंतरिक और बाहरी तौर पर संपूर्ण सुरक्षा में सहभागी बन सकेंगे l सफलता प्राप्त कर सकेंगे l जय हिंद जय जवान l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display