Find Your Inner Peace

Register for this event
Jun 01 - 01, 2022 09:00 AM To 11:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA
  • Category
    Meditation Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    BSF Camp, Nadabet, Gujarat (Boarder of Bharat-Pakistan)
  • Center Phone
    09825082813
  • Subject/Topic/Theme
    Find Your Inner Peace ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    1. ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन, राजयोग शिक्षिका, महेसाणा<br/>2. ब्रह्माकुमारी धारा बहन, राजयोग शिक्षिका, महेसाणा<br/>3. ब्रह्माकुमार बाबु भाई सी पटेल, वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार, महेसाणा
  • Guests
    राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, महेसाणा), मोनिका वर्मा (इवेन्ट एक्सेक्युटिव, बी.एस.एफ., नडाबेट), ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन (संचालिका, दांतिवाडा), राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला बहन (राष्ट्रीय अध्यक्षा, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, महेसाणा), विनय भारद्वाज (असीस्टन्ट मेनेजर, गेस्ट रीलेशन्स, बी.एस.एफ., नडाबेट)
  • Beneficieries
    500
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    भारत पाकीस्तान बोर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात<br/>जवानों एवं शान्ति के फरिश्तों का हुआ अनोखा मिलन<br/><br/>भारत पाकीस्तान बोर्डर, नडाबेट, गुजरात में ब्रह्माकुमारीज़ एवं बी.एस.एफ. के संयुक्त तत्वावधान में वहाँ के जवानों के लिए तनाव मुक्त प्रबंधन एवं योग से स्वररक्षा आदि विषयों पर बी.एस.एफ के निमंत्रण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ के शांन्तिदूत फरिश्तों ने जवानों को परमात्म शक्ति का साक्षात्कार कराया एवं तनाव मुक्त प्रबन्धन के गुर सीखाये। योग से स्वरक्षा कैसे की जाये इस पर भी समझाया गया। योग के महत्व को समझाते हुए सामुहिक योगाभ्यास भी कराया गया।<br/><br/>नडाबेट, बी.एस.एफ. कैम्प के आधुनिक संशाधनों से सुसज्जित सभागार में वहाँ के जवान एवं ब्रह्माकुमारीज़, महेसाणा उपक्षेत्र के भाई बहनों सहित 500 लोगों ने लाभ लिया।<br/>मोनिका वर्मा, इवेन्ट एक्सेक्युटिव, बी.एस.एफ., नडाबेटने मंचासिन महेमानों का साल पहनाकर आरती उतार कर सुंदर स्वागत किया एवं सभा में उपस्थित सभी का दिल से स्वागत किया।<br/>विनय भारद्वाज, असीस्टन्ट मेनेजर, गेस्ट रीलेशन्स, बी.एस.एफ., नडाबेट ने कहा कि जवान अपने तनाव को कभी किसी के साथ शेर नहीं करते। लेकिन यहाँ हमने आज ब्रह्माकुमारी बहनों से जाना हम राजयोग के माध्यम से अपने को सेल्फ मोटीवेशन देकर खुद की शक्तियों को बढ़ाकर स्वयं की स्वयं से तथा परमात्मा से बात कर हल्के होकर तनाव मुक्त बन सकते है।<br/>मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए महेसाना की राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी धारा बहन ने बताया “आन्तरिक शक्तियों को बढ़ाने के लिए राजयोग बहुत उपयोगी है। जिससे हमारे में हर परिस्थिति में सकारात्मक भाव पैदा होगा। और सकारात्मक भाव ही हमें तनाव से मुक्त होने में मदद रूप बनाता है। राजयोग से हमारे अन्दर माफ करो एवं भूल जाओ की भावना जागृत होती है। ऐसे कई जीवन मूल्य राजयोग से हमारे जीवन में आते है।”ऐसे राजयोग से होने वाले कई लाभों को धाराबहन ने स्पष्ट किया। एवं सामूहिक योभ्यास भी कराया। योग से स्वरक्षा एवं तनाव मुक्त प्रबन्धन पर बहुत विस्तार से समझाया।<br/>महेसाणा की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुसुम बहनने दो बातों पर जोर देते हुए कहा “ जो करना है वही करना है और जो नहीं करना है वो नहीं करना है – इसी बात को सदा याद रख कर आगे बढ़ते चलें। दृष्टिकोण को सदा सकारात्मक रखें। परिस्थिति या व्यक्ति को हम नहीं बदल सकते है। हमें खुद को ही बदलना होगा। शक्तिशाली बनना होगा।”<br/>अपने आशीर्वचन देते हुए कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला बहनने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा “जवानों को नमन करते हुए दिल से दुआ देती हूँ। देश की जनता को चैन की नींद देने वाले, सबको सदा तनाव मुक्त रखने वाले खुद कैसे तनाव में रह सकते है। देश की रक्षा करने वालों को पहले स्व की रक्षा करनी है। स्वयं को शक्तिशाली बनाना है” ऐसे परमात्म ज्ञान से शृंगारित करते दिल की दुआऍं देकर जवानों को अभिनन्दन देकर आशीर्वाद से भरपूर किया।<br/><br/>बी.के. बाबू भाई ने योगासान एवंम् प्राणायाम के विविध विधियों का अभ्यास कराकर शरीर को सदा तन्दुरस्त रखने के लिए जीवन में अनिवार्य उपाय बतायें।<br/><br/>कार्यक्रम के अन्त में दांतिवाडा सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने सबका आभार व्यक्त किया।<br/><br/>पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन महेसाणा की राजायोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी वर्षा बहनने किया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display