Walkathon & Ram Utsav

Register for this event
Jan 21 - 21, 2024 07:00 AM To 11:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session, Cultural Event, Rally
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Brahma Kumaris, Shiv Anurag Bhawan, Raj Kishore Nagar, Bilaspur (CG)
  • Center Phone
    09893882767
  • Subject/Topic/Theme
    Walkathon & Ram Utsav ( General )
  • Speaker
    सड़क-सुरक्षा समिति की सदस्या विद्या गोवर्धन<br/>टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी मंजू दीदी
  • Guests
    सड़क-सुरक्षा समिति की सदस्या विद्या गोवर्धन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद बल्हाल व टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी मंजू दीदी
  • Beneficieries
    270
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    नियमों का पालन करें, जीवन की संभाल करें - ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी<br/>- ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात प्रभाग द्वारा ‘सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा’ थीम पर पदयात्रा एवं मोटरसायकल यात्रा निकाली गई<br/>- पर्चे एवं उद्घोषणा के द्वारा सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।<br/>- संस्था की ओर से सभी बाइक यात्रियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।<br/>- उमंग उत्साह के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री राम जी की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई...<br/><br/>बिलासपुर, 21 जनवरी 2024। सुरक्षित यातायात के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जागरूकता अभियान *‘सड़क-सुरक्षा, जीवन रक्षा’* के तहत पदयात्रा और मोटरसायकल यात्रा का आयोजन कर लोगों को सड़क-सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क-सुरक्षा समिति की सदस्या विद्या गोवर्धन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद बल्हाल व टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी मंजू दीदी ने परमात्मा का ध्वज दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया।<br/><br/>रैली के दौरान ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने सुरक्षित यातायात को जीवन के साथ जोड़ते हुए संदेश दिया और कहा कि व्यसनों को इन्कार कर जीवन से प्यार करें, जागरूकता से वाहन चलाए और मेडिटेशन से मन को सतर्क बनाएं, बीच सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल न करें और सुरक्षा के संयम को स्वीकार करें, हर लाल लाइट पर गाड़ी रोकें और रोज परमात्मा से योग लगाएं, गाड़ी स्पीड लिमिट के अनुरूप चलाएं और जीवन में गति और प्रगति पाएं, ट्रैफिक पुलिस का सत्कार करें और सम्बन्धों में सद्व्यवहार करें, धीरज रखकर पहले आप कहें और जीवन रूपी सफर में दुआएं पाएं, हॉर्न का प्रयोग न्यूनतम करें, शान्ति का अनुभव अधिकतम करें।<br/><br/> रैली के दौरान पर्चे बांटकर सड़क-सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने व पालन करने की प्रेरणा दी गई। यह यात्रा शिव-अनुराग भवन, राज किशोर नगर सेवाकेन्द्र से शुरू होकर स्मृति-वन, वसंत-विहार चौक, दयालबंद पुल से होते हुए दयालबंद, टिकरापारा, तोरवा होते हुए वापस राज किशोर नगर में समाप्त हुई। जहां सभी बाइक यात्रियों को रैली में शामिल होने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात प्रभाग की ओर से विद्या गोवर्धन एवं मंजू दीदी के हस्तों से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विद्या गोवर्धन ने कहा कि सड़क-सुरक्षा से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में सेवा देने हेतु वे सदा ही तत्पर रहेंगी।<br/><br/>यात्रा के साथ श्रीराम दरबार की झांकी भी सजाई गई व श्रीराम की भक्ति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई...<br/>अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम की दिव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ-अवसर की खुशियां मनाई गई। यात्रा में श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी व लव-कुश की झांकी की भी यात्रा निकली। कुमारी गौरी ने सेवाकेंद्र पर मेरी चौखट पे चलके आज प्रभु श्रीराम आए हैं... गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display