Ghar Ghar Tiranga Har Ghar Tiranga

Register for this event
Aug 12 - 12, 2022 08:00 AM To 09:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Rally, Environment Related
  • Project
    Har Ghar Tiranga (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Independence Day of India
  • Venue
    Morena Chonda
  • Center Phone
    08305276271
  • Center
    MORENA CHONDA
  • Center Email
    bkchonda.mra@gmail.com
  • Subject/Topic/Theme
    Ghar Ghar Tiranga Har Ghar Tiranga ( Har Ghar Tiranga (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    रघुराज कंसाना, ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन जी, डॉ आर सी बांदिल
  • Guests
    रघुराज कंसाना - अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
  • Beneficieries
    160
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 12 अगस्त 2022 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुरैना के केंद्र पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान रघुराज कंसाना पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मंचासीन किए गए और आजादी के अमृत महोत्सव का पट्टा डाल कर ओम शांति की कैप लगा कर हाथ में तिरंगा झंडा लिया राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला इस आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे देश में ब्रम्हाकुमारी के द्वारा 4000000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है 21 हजार वृक्ष जिला मुरैना में लगाने का लक्ष्य लिया है जिसमें कि 7500 पौधे ब्रह्माकुमारीज के द्वारा मुरैना जिले में लगाए जा चुकी है l डॉक्टर आर. सी. बांदेल जी ने अध्यक्ष महोदय जी से अपील की कि स्वयं आप भी संस्था को लगभग 1000 पौधे प्रदान करने की व्यवस्था करें जिससे कि हमें लगाने में आसानी हो जाएगी श्री रघुराज कंसाना जी द्वारा निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा इससे यह संदेश जाता है लोग अपने तिरंगा का सम्मान करें और घर का तिरंगा फेराए बहन जी द्वारा अंत में राखी बांधी गई एवं मिष्ठान दिया गया तथा सौगात के रूप में एक पौधा दिया गया l सभी भाई बहन केंद्र के बाहर दो लाइनों में इकट्ठे हुए और सभी ने हाथ में तिरंगा झंडा लिया तथा रघुराज कंसाना जी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई शहर के प्रमुख मार्गो द्वारा यात्रा निकली तथा केंद्र पर आकर समापन हुआ।<br/> इसमें संदेश दिया गया कि हर घर में तिरंगा लगाना चाहिए क्योंकि तिरंगा हमारे देश की शान है l तिरंगा हमारे घरों में लगा हुआ होगा तो हर एक के दिल में एक तिरंगा के प्रति सम्मान और गौरव होगा l रघुराज कंसाना भाई जी को राखी बांध कर और सौगात में तुलसी का पौधा भेंट किया |
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display