1 नरेंद्र वेद जैन मंदिर के ट्रस्टी जैन समाज के अध्यक्ष
2 लायंस क्लब के अध्यक्ष रेखा खत्री
3 रोटरी क्लब की उपाध्यक्ष उपदेश भदोरिया
4 इंदौर गांधीनगर की संचालिका शुभांगी दीदी
5 मधुबन F.M रेडियो की हेड ज्योति बहन सिलिकॉन सिटी इंदौर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय <br/>संकल्प भवन गांधीनगर इंदौर सेवा केंद्र पर 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस बहुत ही उमंग उत्साह के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लाइंस क्लब की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रेखा खत्री रोटरी क्लब के ओर से श्रीमती अवधेश भदोरिया ग्रेटर बाबा परिसर के जैन मंदिर के ट्रस्टी श्री नरेंद्र वेद सिलिकॉन सिटी इंदौर सेवा केंद्र की संचालिका बीके ज्योति दीदी इंदौर गांधीनगर सेवा संचालिका बीके शुभांगी दीदी उपस्थित थे आज विश्व ध्यान दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों पड़ने लगी कैसे हम हमने सनातन संस्कृति से चारों धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं इसलिए चारों ओर कितने दुख अशांति बढ़ती जा रही है इसे हमें कैसे निजात पाने चाहिए इस पर ज्योति दीदी ने प्रकाश डाला ब्रह्माकुमारी शुभांगी दीदी ने विश्व ध्यान दिवस पर विशेष सबको मेडिटेशन करवाया कार्यक्रम का संचालन भी के चित्रा बहन ने किया कार्यक्रम में अधिक भाई बहनों ने लाभ लिया और यह समझा कि वर्तमान में तन और मन के स्वास्थ्य के लिए योग बहुत जरूरी है