रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शुभकामनाएं

Register for this event
Aug 13 - 13, 2022 11:30 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Independence Day of India
  • Venue
    पुलिस स्टेशन तमगांव के प्रांगण में और ऑफिस में कार्यक्रम लिया गया
  • Center Phone
    07038749033
  • Center
    SANGRAMPUR
  • Center Email
    sangrampur@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शुभकामनाएं ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    संग्रामपुर सेवा केंद्र की संचालिका भी के उषा दीदी
  • Guests
    पुलिस स्टेशन मुख्य थानेदार साहब प्रमोद उलमाले, महिला बचत गट के अध्यक्ष सुषमा घीवे
  • Beneficieries
    60
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    कार्यक्रम की शुरुवात परम रक्षक परमात्मा निराकार शिव को किया और रक्षाबंधन का महत्व बताया सभी को तिलक लगाकर राखी बंधवा कर मुख्य मीठा कराया सभी को ब्लेसिंग काट दिया हर एक उस वरदान का महत्व बताया मुख्य अधिकारी थानेदार साहब प्रमोद उलमाले को आजादी का अमृत महोत्सव विद्यालय के द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहा है जानकारी देते हुए परमात्मा का परिचय दिया साथी साथ में महिला बचत गट की टीम को रक्षा सूत्र बांधकर नारी शक्ति के ऊपर समझाया उन्हें भी तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर परमात्मा का परिचय दिया कि हम नारी शक्ति परमात्मा की सहयोगी भुजाएं हैं परमात्मा हमारा भाई है परम रक्षक है अगर हम उनको याद करते तो हर क्षण हमारी मदद के लिए तैयार रहता है उनको सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया महिला गट के अध्यक्ष सुषमा घीवे अन्य महिलाएं।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    थानेदार साहब ने कहा कि यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है सारे विश्व को स्वर्ग बनाने के लिए समाज परिवर्तन का बहुत बड़ा हाथ में बीड़ा उठाया है साथ ही साथ कहा कि माउंट आबू हम जरूर आएंगे आप नारी शक्ति महान हो नारी की सराहना की और महिला संगठन के अध्यक्ष उन्होंने कहा कि हम ऐसे 19 को जरूर करेंगे यह ज्ञान हमें बहुत अच्छा लगा हम अपने बच्चों के ऊपर अच्छे संस्कार डाल सकते हैं और नारी को जागृत कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा कार्य आप कर रहे हो हम भी इसमें सौभाग्य बनेंगे।
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    1

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display