ओम शांति <br/>87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव 18 फरवरी 2023<br/><br/> बहल सेवा केंद्र पर 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव नगर कलश यात्रा, ध्वजारोहण और केक कटिंग के साथ मनाया गया । बहल के नवनिर्वाचित सरपंच साधुराम पनिहार और बहल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह विशेष रूप से पधारे । शिवलिंग की झांकी भी सजाई गई जिसकी अतिथियों ने आरती उतारी । सरपंच ने कहा कि संस्था द्वारा हरेक त्योहार को अर्थ सहित और लोक कल्याण के उद्देश्य से मनाया जाता है । उन्होंने ग्राम पंचायत की तरफ से उपस्थित जनसमुदाय को शिव जयंती की मुबारकबाद दी । थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि मानव जीवन का असली उद्देश्य इन त्योहारों में निहित है उन्होंने प्रेरणा दी कि इस त्यौहार पर सभी संकल्प ले कि हम अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे और व्यसन मुक्त रहेंगे । बीके शकुंतला दीदी ने कहा कि आज कम से कम अपनी कोई एक कमी , अवगुण या मनोविकार रूपी आक धतूरा शिव भोले पर अर्पण करेंगे तब ही सच्ची शिवरात्रि मनेगी । बाल कलाकारों ने "सबका पिता एक` नाटक का मंचन किया । कुमारी यशिका व तान्या ने शिव महिमा का स्वागत नृत्य किया । परमात्मा शिव के 87 वें अवतरण" की खुशी में केक काटा गया एवं शिव ध्वज लहराया गया । सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला दीदी ने लहराते हुए ध्वज के नीचे सभी को प्रतिज्ञा कराई और सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात प्रसाद और साहित्य देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात नगर कलश यात्रा को सरपंच और थाना प्रभारी ने हरी झंडी और बी के शकुंतला दीदी ने शिवध्वज दिखाकर रवाना किया । लगभग 200 माताओं व कन्याओं ने सिर पर कलश, हाथों में स्लोगन पट्टीका व शिव ध्वज थामे , नारे लगाते हुए डेढ़ घंटे तक नगर कलश यात्रा निकाली इसका जगह जगह पर नगर वासियों ने स्वागत किया ।