भारत की सेना के वीरों का सम्मान

Register for this event
Feb 13 - 13, 2022 03:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Cultural Event
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmakumaris Centre
  • Center Phone
    09540942518
  • Subject/Topic/Theme
    भारत की सेना के वीरों का सम्मान ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Pt. Niraj Sharma (MLA), Sh. Rajender Singh (Sub Lieutenant)
  • Beneficieries
    80
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की "फरीदाबाद संजय एनक्लेव" स्थित शाखा द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष में भारत की सेना की वीर जवानों का सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिनमें भारतीय सेना की सभी प्रकार की सेना में सेवारत और सेवानिवृत्त सभी सैनिक भाइयों के सम्मान का कार्यक्रम किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की याद से हुआ | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक पंडित नीरज शर्मा जी उपस्थित रहे | उन्होंने कहा की सच्ची शांति सिर्फ राजयोग द्वारा ही प्राप्त हो सकती है | आज के इस मल्टीमीडिया युग में जब हम खास तौर पर मोबाइल के गुलाम हो गए हैं | उनसे सिर्फ अध्यात्मिक शक्ति द्वारा ही मुक्त हो सकते हैं अर्थात विजय प्राप्त की जा सकती है और यह अध्यात्मिक शांति ब्रम्हाकुमारी इसकी सेवा केंद्रों पर जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी डॉ सुधा बहन थे | जिन्होंने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज सैनिक भाइयों का सम्मान करते हुए हमें अति गर्व महसूस हो रहा है | उन्होंने सैनिक भाइयों की त्याग के कई मार्मिक अनुभव भी बताएं की वह दूसरों को सुख देने के लिए स्वयं का सुख भी त्याग कर देते हैं | उन्हें हम सभी को दिल से सम्मान देना चाहिए | स्थानीय सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ज्योति बहन ने सभी अतिथियों व सेना के जवानों का पगड़ी पहनाकर व पटका पहनाकर सभी का स्वागत सम्मान किया और उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए अपने अंदर छिपे हुए दुश्मन को ढूंढ कर उन्हें समाप्त करने की विधि भी बताएं | उन्होंने कहा कि हम सभी को सभी कार्य प्रेम एकता शांति के सूत्र में पिरो कर करना चाहिए हमारे सैनिक भाई बाहर के दुश्मनों से तो सहज जीत जाते हैं पर अपने ही घर की जंग में हार जाते हैं अपने उस घर की जंग को जीतने के लिए मन को कंट्रोल करना चाहिए | मन को कंट्रोल करने की विधि राजयोग से ही संभव है उन्होंने सभी को शांति की अनुभूति भी कराई | इसके साथ ही सभी सैनिक भाइयों को विधायक द्वारा मोमेंटो दिला कर भी सम्मान किया गया<br/> मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी शोभा बहन द्वारा किया गया | उन्होंने सभी अतिथि गणों और सभा में उपस्थित हमारे सम्माननीय सैनिक भाइयों का शब्द और कविताओं के द्वारा स्वागत सत्कार किया इसके साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए | कार्यक्रम में भारतीय सेना की सैनिकों के अलावा संस्था के भाई बहन व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की | सम्माननीय सैनिकों में हंसराज सिंह जी आर्मी पैरा कमांडो से, जगदीश कटारिया जी बीएसएफ, राजेंद्र सिंह सब लेफ्टिनेंट नेवी, अमीन अली आइटीबीपी से, धर्मपाल सिंह जी राजपूताना राइफल्स, सतपाल सिंह जी राणा आर्मी इलेक्ट्रॉनिक मशीन इंजीनियरिंग कैप्टन, इंद्रपाल सिंह जी सूबेदार जाट रेजिमेंट आदि अनेक सैनिक भाई कार्यक्रम में सम्मिलित हुए|
  • Special Moments
    भारतीय सेना के वीर जवानों का पगड़ी व पटका और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया दीप प्रज्वलन किया गया
  • Cultural Programs
    1. स्वागत नृत्य 2. राजा बना गुलाम नृत्य नाटिका
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों ने प्रोग्राम की बहुत थी तारीफ की सभी ने कहा यह प्रोग्राम बहुत ही सराहनीय और हमें बड़े ही खुशी हुई की भारतीय सेना के जवानों का आदर सत्कार किया गया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और हमें यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लगा

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display