आध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार

Register for this event
Apr 16 - 16, 2023 10:00 AM To 12:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    Prosperous India by Trade & Industry
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma kumaris sanganer jaipur
  • Center Phone
    07976185379
  • Center Email
    sanganer.jpr@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    आध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार ( Prosperous India by Trade & Industry )
  • Speaker
    मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे कुशल वक्ता उद्योग एवं व्यापार प्रभाग की संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके गीता दीदी जी
  • Guests
    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सुभाष गोयल जी अध्यक्ष व्यापार महासंघ जयपुर तथा उनके साथ श्रीमान सुरेश कालानी जी अतिरिक्त महासचिव व्यापार महासंघ तथा उद्योग संघ भी उपस्थित थे।
  • Beneficieries
    400
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    1. ब्रम्हाकुमारीज सांगानेर में "आध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार "कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।<br/>इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे कुशल वक्ता उद्योग एवं व्यापार प्रभाग की संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके गीता दीदी जी तथा उनके साथ राजयोगी बीके राज सिंह भाई भी उपस्थित थे।<br/> इस कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न प्रभागो से जुड़े व्यापारी तथा उद्योगपति शामिल हुए।<br/>इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सुभाष गोयल जी अध्यक्ष व्यापार महासंघ जयपुर तथा उनके साथ श्रीमान सुरेश कालानी जी अतिरिक्त महासचिव व्यापार महासंघ तथा उद्योग संघ भी उपस्थित थे।<br/>इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज राजस्थान के सब जॉन इंचार्ज बीके पूनम दीदी जी भी उपस्थित थे।<br/>कार्यक्रम में आदरणीय राजयोगीनी बीके गीता दीदी जी ने बताया की व्यापार में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन जीवन में राजयोग को अपनाकर उन समस्याओं से सहज ही निपटा जा सकता है।तथा जब हमारा मन संतुलित होगा और मन के विचारों का लेनदेन सही होगा तभी हम व्यापार में वस्तुओं का लेनदेन सही कर पाएंगे।<br/>इसके साथ ही कहा जिस तरीके से व्यापार में दिन प्रतिदिन नई टेक्नोलॉजी आ रही है उसी तरह हमें भी अपने जीवन की दिनचर्या में नए परिवर्तन लाने होंगे ।<br/>आज का युग इलेक्ट्रॉनिक का युग है साधनों का युग है अतः हमें सदैव अटेंशन रखना है कि हमें साधनों को चलाना है साधन हमें नहीं चलाए इस बात पर विशेष ध्यान रखना है। तथा कार्यक्रम में राजयोगी बीके राज सिंह भाई ने बताया कि तनाव को किस तरीके से कम किया जा सकता है ।तनाव को कम करने के या समाप्त करने के कई तरीकों का उल्लेख किया <br/>अंत में राजापार्क सब जॉन इंचार्ज बीके पूनम दीदी जी ने परमात्मा अनुभूति कराई तथा किस तरह हम दैनिक जीवन में इस अनुभूति को बरकरार रख सकते हैं यह भी सिखाया। और बताया कि राजयोग को अपनाकर हम अपने जीवन में संतुलन ला सकते हैं तथा व्यापार में उपलब्धि पा सकते हैं। इसके लिए हमें जीवन में दैनिक दिनचर्या में राजयोग को शामिल करना होगा जिससे न केवल हमारा मन संतुलित होगा हमारा समाज तथा देश भी संतुलित होगा।<br/> कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जी श्रीमान सुभाष गोयल जी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की तथा बताया कि ब्रह्माकुमारी का यह कदम उल्लेखनीय है तथा ऐसे कार्यक्रम समय प्रति समय होने चाहिए जिससे हमें हमारे वास्तविक स्वरूप का पता लग सके ।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    मुख्य अतिथि जी श्रीमान सुभाष गोयल जी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की तथा बताया कि ब्रह्माकुमारी का यह कदम उल्लेखनीय है तथा ऐसे कार्यक्रम समय प्रति समय होने चाहिए जिससे हमें हमारे वास्तविक स्वरूप का पता लग सके ।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display