मालवण सेंटर में स्पार्क विंग व्दारा वृत्ती से वृत्ती परिवर्तन इस विषयपर दि.२.४.२०२४ से ६.४.२०२४ तक ५ दिवसीय योगभट्टी रखी गयी थी I योगभट्टी सवेरे ३.३० बजे से दोपहर १.०० बजे तक और शाम को ३.३० बजे से रात के ९.०० बजे तक थी I योगभट्टी का उद्धाटन गोवा इनचार्ज् बी.के.शोभा दिदीजी, पोलीस निरिक्षक श्री अमोल कोल्हे और अन्य भाई बहनोंने किया I योगभट्टीमे बी.के.शोभा दिदीजीने क्लास लिया और बी.के.कमल बहनजीने मुरली सुनायी I भट्टी के भाई बहनोको वायरी बीच, मालवण मे योग करवाया और मुंबई से आये हुये बी.के. गणेश भाईजीने एक्सरसाईज करायी I