जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

Register for this event
Dec 18 - 18, 2022 12:00 PM To 04:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Felicitation Ceremony/Samman Samaroh, Sneh Milan
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Anniversary / Smriti Diwas
  • Venue
    जायसवाल धर्मशाला, नैनपुर
  • Center Phone
    9981057973
  • Center
    NAINPUR
  • Center Email
    --
  • Subject/Topic/Theme
    जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी ममता दीदी<br/>ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी<br/>बहन कृष्णा पंजवानी (नगर पालिका परिषद अध्यक्ष)<br/>भ्राता नितेश चौरसिया (सांसद प्रतिनिधि )
  • Guests
    बहन कृष्णा पंजवानी (नगर पालिका परिषद अध्यक्ष) भ्राता नितेश चौरसिया (सांसद प्रतिनिधि )
  • Beneficieries
    60
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैनपुर का 6वां वार्षिकोत्सव के साथ नैनपुर क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम "दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तीकरण" थीम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम जायसवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, नैनपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष बहन कृष्णा पंजवानी, सांसद प्रतिनिधि भ्राता नितेश चौरसिया, सभी पार्षदगण एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।<br/>सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं सरोज बहन ने सभी मंचासीन अतिथियों का तिलक वंदन, गुलदस्ते और माला पहनाकर स्वागत किया गया।कुमारी कुहू के द्वारा सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।<br/>ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी मंचासीन अतिथियों का शब्दों के द्वारा स्वागत किया और "दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण" थीम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। और सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।<br/>ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी ने सर्वप्रथम सभी मंचासीन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। सभी को कहा कि मानव जीवन में अध्यात्म का होना बहुत जरूरी है। इसके साथ सभी को आध्यात्म की जानकारी देते हुए बताया की आत्मा के मुख्य 7 गुण होते हैं ज्ञान, पवित्रता, प्रेम, सुख, शांति, आनंद और शक्ति ।<br/>नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बहन कृष्णा पंजवानी ने सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनो का धन्यवाद दिया। और सभी नैनपुर सेन्टर के 6 वां वार्षिकोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आगे आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहें, जिससे हम सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान मिलता रहे।<br/>सांसद प्रतिनिधि भ्राता नितेश चौरसिया जी ने नैनपुर सेंटर के छठवां वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ का अनुभव साझा किया। और बताया कि हमेशा परमपिता परमात्मा शिव को याद करके हर कार्य करते हैं और आगे भी आध्यात्मिक कार्यक्रम करने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।<br/>इसके बाद सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ईश्वरीय उपहार दिया गया। इसके बाद सभी ने ब्रह्माभोजन ग्रहण किया।<br/>इसके बाद सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने ब्रह्माभोजन ग्रहण किया। सभी ने वार्षिकोत्सव को उमंग उत्साह के साथ मनाया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    बहन कृष्णा पंजवानी (नगर पालिका परिषद अध्यक्ष) ने सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनो का धन्यवाद दिया। और सभी नैनपुर सेन्टर के 6 वां वार्षिकोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आगे आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहें, जिससे हम सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान मिलता रहे। भ्राता नितेश चौरसिया (सांसद प्रतिनिधि ) जी ने नैनपुर सेंटर के छठवां वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ का अनुभव साझा किया। और बताया कि हमेशा परमपिता परमात्मा शिव को याद करके हर कार्य करते हैं और आगे भी आध्यात्मिक कार्यक्रम करने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display