सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

Register for this event
May 29 - 29, 2022 09:00 AM To 01:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Public Event
  • Project
    "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally
  • Occasion
    --
  • Venue
    Avadhpuri Rajkot Center
  • Center Phone
    09913744809
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ( "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally )
  • Speaker
    श्री. किशोर भाई राठौड़ <br/>बीके आरती बहन <br/>बीके रेखा बहन
  • Guests
    श्री. राकेश भाई कोठिया (एडवोकेट), श्री. मंगेश भाई देसाई (ओम रोड लाइंस), श्री. किशोर भाई राठौड़ (पुरुषार्थ युवक मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख), श्री. वेलजी भाई (नंदा रोडवेज)
  • Beneficieries
    2400
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र द्वारा ७५वा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज की ट्रांसपोर्ट & ट्रेवलिंग विंग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा टॉपिक पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया । <br/>इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से<br/>(1) पुरुषार्थ युवक मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख आदरणीय किशोर भाई राठौड़ <br/>(2) वेलजी भाई नंदा रोडवेज,<br/>(3) मंगेश भाई देसाई<br/>(4)ओम रोड लाइंस, <br/>(5)ईश्वर भाई भवानी रोडवेज, <br/>(6)राकेश भाई कोठिया एडवोकेट ,<br/>(7)बी डिविजन पुलिस स्टाफ, <br/>(8)अवधपुरी सेवा केंद्र प्रभारी बीके रेखा बहन <br/>(9) बीके आरती बहन <br/>विशेष रुप से उपस्थित रहे<br/> <br/>इस प्रोग्राम में उपस्थित सभी मेहमानों का तिलक फूल और बेज से स्वागत किया गया । कुमारी सानवी ने स्वागत नृत्य करके सबका दिल से स्वागत किया ।<br/><br/>बीके आरती बहन ने कहा की इस सड़क सुरक्षा यात्रा में जुड़े सभी बाईकर कोई साधारण नहीं लेकिन प्रतिदिन ज्ञान का चिंतन, राज योगा मेडिटेशन करके खुद के मन की यात्रा को शांत और स्थिर बनाक सड़क की यात्रा को सफल बनाने वाले हैं साथ में उन्होंने इस अभियान का मुख्य तीन लक्ष्य बताया । <br/>(१)सभी यात्री अपने मन को संतुलित रख ड्राइविंग करें <br/>(२)सभी सड़क यात्री सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें <br/>(३)सड़क पर आई कोई भी समस्या का शांति से समाधान करें<br/>और अपने जीवन में 5 वैल्यू मेडिटेशन, रिस्पांसिबिलिटी, पेशंस ,डिसिप्लिन और अवेयरनेस को धारण करके अपनी यात्रा को सफल बनाएं । <br/> साथ में उन्होंने कहा कि हम निर्व्यसनी होकर गाड़ी चलाएं सड़क सुरक्षा यात्रा को सफल बनाते हुए मन की यात्रा को भी सुरक्षित बनाना जरूरी है जिसके लिए परमात्मा के छत्रछाया की हेलमेट पहने, स्व रक्षा से विश्व रक्षा का सीट बेल्ट पहने ,मन की स्थिरता का स्टीयरिंग धारण करें ,शुद्ध संकल्पों का फ्यूल भरते रहे।<br/>सड़क पर हो रहे अकस्मात में जिन आत्माओने शरीर छोड़ा है उन सभी आत्माओं को शांति प्रदान करने हेतु और इस सड़क सुरक्षा बाइक रेली यात्रा का शुभारंभ करने हेतु सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।<br/> <br/>पुरुषार्थ युवक मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुखआदरणीय किशोर भाई राठौड़ ने इस रैली के प्रति शुभ भावना व्यक्त करते हुए कहा आज सरकार के द्वारा कई सारी सड़क सुरक्षा की रैली देखी है लेकिन आज ये आध्यात्मिकता से जुड़े बाईकर्स की रैली में मैंने काफी डिफरेंस देखा ब्रम्हाकुमारी से जुड़े बाईकर्स की रैली मे शिस्त, सहयोग भावना हमें ज्यादा देखने को मिली यह रैली सभी के जीवन में शिष्ट और सहयोग भावना लाने में निमित्त बनेगी ऐसी निस्वार्थ सेवा करने वाले बाइकर्स की प्रशंसा की और कहा इस रैली से सभी यात्रियों का जीवन अवश्य सुरक्षित बनेगा ।<br/><br/>इस रैली में अवधपुरी सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन ने कहा किस समय के प्रमाण हमें अपने जीवन की यात्रा सफल और सुरक्षित बनाने के लिए परम रक्षक परमात्मा द्वारा सिखाया जाने वाला राज योगा मेडिटेशन अति आवश्यक है अगर हमारा मन ठीक होगा तो ही स्थुल यात्रा भी ठीक हो सकती है तो मन को स्थिर बनाने के लिए राज योगा मेडिटेशन बहुत जरूरी है उन्होंने सभी अतिथियों और बाइकर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के दिन में मैं विशेष पुलिस स्टाफ का बहुत धन्यवाद करती हूं क्योंकि दिन रात सड़क पर खड़े रहकर सभी यात्रियों की यात्रा को सफल बनाने के लिए नियमों का पालन करवाते हैं और हमेशा तत्पर रहते हैं ।<br/><br/> इस रैली में 61बाइकर्स ने स्नेह से हिस्सा लिया। 51 km तक सफर करके अनेक विस्तार में जागृति लाने के लिए पर्चा दिया गया और बीच में कई स्थानों पर जैसे कि न्यारा यारा पेट्रोल पंप, मारुति सुजुकी सर्विस स्टेशन जैसे स्थानों पर सभी कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत किया गया ।<br/><br/>इस रैली को बीच-बीच में राजकोट के प्रतिष्ठित लोगों ने कॉरपोरेटर मंजू बहन कुंगसिया, पीएसआई देसाई सर पी.एस.आई.वाला सर,बिजनेसमैन और कई गणमान्य लोगों ने खुशी खुशी से रैली का भव्य रीति से स्वागत करके सभी बाइकर्स में उमंग उत्साह बढ़ाया । पीले रंग के परिधान से सजी यह सभी बाइकर्स को देखने के लिए सभी इंतजार करने लगे और सबको बहुत प्रेरणा मिली और इस प्रोग्राम में सभी ने प्रतिज्ञा की हम अपने मन को शांत और स्थिर करके वाहन चलाएंगे, कोई भी आई हुई समस्या का समाधान स्वरूप बनेंगे, ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग ना करके शांत और स्थिर मन से अपनी यात्रा को सफल करेंगे । सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद दिया गया ।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    very inspiring program

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display