HEALTH, WELL BEING AND SPORTS AGENDA FOR YOUTH

Register for this event
Aug 14 - 14, 2023 07:01 PM To 10:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( IT WING )
  • Category
    Event For Children
  • Project
    Power of Peace
  • Occasion
    Brahmotsavam
  • Venue
    ब्रह्माकुमारी, उप सेवा केंद्र पनवाड़ी की गीता पाठशाला बेलाताल, जीजीआईसी कॉलेज
  • Center Phone
    07007601681
  • Center
    PANWARI
  • Center Email
    panwari@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    HEALTH, WELL BEING AND SPORTS AGENDA FOR YOUTH ( Power of Peace )
  • Speaker
    --
  • Guests
    श्रीमती शशि मैडम (पद प्रधानाचार्य जी)
  • Beneficieries
    400
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय* 🌷🌷उप सेवा केंद्र पनवाड़ी 🌷🌷की गीता पाठशाला बेलाताल में जीजीआईसी कॉलेज में,, हेल्थ वेल बीइंग एण्ड एंड सपोर्ट एजेंडा,,। के तहत प्रोग्राम रखा गया जिसमें 300 बालिकाओं ने भाग लिया एवं शशि मैडम जी प्रिंसिपल जी उपस्थिति रही सभी टीचर स्टाफ उपस्थित रहा ब्रह्माकुमारी राजेश बहन ने बताया युवाओं में मानसिक संतुलन होना बहुत जरूरी है युवा होते हुए भी अगर सोच पॉजिटिव नहीं है तो हम युवा नहीं कहला सकते युवा की सोच सकारात्मक हो तभी हर कार्य मे अग्रसर रह सकते हैं युवाओं को आगे बढ़ने मैं मोबाइल इंटरनेट यह साधन ही युवाओं के जीवन में बाधक रूप बन रहे हैं सभी युवा सोच को सकारात्मक नहीं कर पा रहे हैं अगर इन्हीं साधनों को हम सकारात्मक विचारों में उपयोग करें तभी युवाओं के जीवन में सकारात्मक विचार आ सकते हैं। ब्रह्माकुमारी श्वेता बहन ने बताया युवा पीढ़ी कच्चे घड़े के समान होती है इसलिए युवाओं के जीवन में अभी सुधार लाया जा सकता है ऐसे ही युवा पीढ़ी है बनने और मिटने का समय यही समय है इसी समय हम अपनी सोच को सकारात्मक बना लें तो हमारा जीवन ही परिवर्तन हो सकता हैअभी चाहे हम जिन विचारों को धारण करेंगे वैसा हमारा जीवन बनेगा अच्छी सोच रखेंगे तो अच्छा जीवन बनेगा सोच ही हमारे जीवन को बदलने का एक नजरिया है कहते हैं अगर सोच बदलो गे तो सितारे बदल जायेंगे नजरों को बदलेगे तो नजरिया बदल जाएगा इसलिए हमें अपनी सोच को बदलना है सकारात्मक बनाना है तभी हमारा जीवन श्रेष्ठ बनेगा। प्रिंसिपल शशि मैडम जी को ईश्वरीय चिन्ह देकर प्रोग्राम का समापन किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    आदरणीय प्रधानाचार्य जी ने कहा की अगर धरती पर कोई स्वर्ग की स्थापना कर सकता है तो वह है यह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के भाई-बहन ओम शांति
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display