DIGITAL INDIA TO DIVINE INDIA – IT WING PROGRAM

Register for this event
May 14 - 14, 2023 10:00 AM To 01:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( IT WING )
  • Category
    Public Event
  • Project
    Digital India to Divine India
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmakumaris Blessing House , Bhopal
  • Center Phone
    09425376197
  • Center Email
    gulmohar.bpl@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    DIGITAL INDIA TO DIVINE INDIA – IT WING PROGRAM ( Digital India to Divine India )
  • Speaker
    कार्यक्रम में आई टी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मय भट ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी)<br/>, सरमन नगेले जी, चीफ फाउंडर एडिट, एमपी पोस्ट, पंकज खरे जी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( कंपनी टेकरेव , यूएस ), पुष्पम सक्सेना जी ( वीडियो एस.डी.के. डेवलपर, कंपनी - 100MS) , पिछली कंपनी: एनवीडिया, आईबीएम, अनुपम मिश्रा बहन जी, सह-संस्थापक X moonShot/saas Web ux Design, डॉ दया शंकर पांडे जी, ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी), सुनीता नगेले जी संस्थापक मुख्य प्रबंध संपादक (mppost.com) ने सुंदर विचार प्रस्तुत किये ।
  • Guests
    कार्यक्रम में आई टी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मय भट ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी) , सरमन नगेले जी, चीफ फाउंडर एडिट, एमपी पोस्ट, पंकज खरे जी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( कंपनी टेकरेव , यूएस ), पुष्पम सक्सेना जी ( वीडियो एस.डी.के. डेवलपर, कंपनी - 100MS) , पिछली कंपनी: एनवीडिया, आईबीएम, अनुपम मिश्रा बहन जी, सह-संस्थापक X moonShot/saas Web ux Design, डॉ दया शंकर पांडे जी, ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी), सुनीता नगेले जी संस्थापक मुख्य प्रबंध संपादक (mppost.com) ने सुंदर विचार प्रस्तुत किये ।
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रेस विज्ञप्ति<br/><br/>डिजिटल तकनीक के साथ अपने आत्मा की तकनीक भी समझें - बी के डॉ रीना<br/><br/>डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न<br/><br/>ब्रह्माकुमारीज एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) का संयुक्त आयोजन<br/><br/>भोपाल : आई टी के दो आध्यात्मिक अर्थ है एक है इनर टेक्नोलॉजी। (आंतरिक तकनीक) एवम दूसरा इंटरनल ट्रांसफॉर्मेशन (अपने अंदर का परिवर्तन) । आज मनुष्य के अंदर अनेक बुराइयों ने अपना स्थान बना लिया है। इन बुराइयों को व्यक्ति चाहते हुए भी नही छोड़ पाता । आज व्यक्ति को अपने आत्मा की तकनीक समझकर अपना आंतरिक परिवर्तन करने की आवश्यकता है। आंतरिक परिवर्तन के लिए पहले स्वयं को पहचानना होगा। एवं अपने को परमात्मा की शक्तियों से सशक्त करना होगा। उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस होशंगाबाद रोड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर व्याख्यान देते हुए ब्लेसिंग हाउस निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने व्यक्त किये।<br/>कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमे सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से भी बचकर रहना होगा। आज जब बच्चा परेशान करता है तो माँ उसे मोबाइल दे देती है। बच्चा चुप हो जाता है । बच्चों को ऐसी आदतों से बचाना होगा । मां-बाप का भी ज्यादातर समय मोबाइल में जा रहा है जिसके कारण वह बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसका गलत असर परिवार एवं समाज पर पड़ रहा है।<br/><br/>संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बी के रावेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज का आईटी प्रभाग देश विदेश के आई टी से जुड़े लोगों के अंदर तनाव, डिप्रेशन एवं निराशा आदि को दूर कर उनके जीवन को सकारात्मकता से भरने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा अनेक सम्मेलन, टॉक शो, रिट्रीट, राजयोग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं । साथ ही आई टी संस्थानों में व्याख्यान, ट्रेनिंग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं। <br/>संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय हेतु आई टी प्रभाग द्वारा एकोमोडेशन सॉफ्टवेयर, एकाउंट सॉफ्टवेयर, वेबसाइट आदि विकसित करके दिया गया है, जिससे संस्था का कार्य बहुत सुगम हो गया है।<br/><br/>कार्यक्रम में आई टी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मय भट ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी)<br/>, सरमन नगेले जी, चीफ फाउंडर एडिट, एमपी पोस्ट, पंकज खरे जी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( कंपनी टेकरेव , यूएस ), पुष्पम सक्सेना जी ( वीडियो एस.डी.के. डेवलपर, कंपनी - 100MS) , पिछली कंपनी: एनवीडिया, आईबीएम, अनुपम मिश्रा बहन जी, सह-संस्थापक X moonShot/saas Web ux Design, डॉ दया शंकर पांडे जी, ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी), सुनीता नगेले जी संस्थापक मुख्य प्रबंध संपादक (mppost.com) ने सुंदर विचार प्रस्तुत किये । <br/><br/>वक्ताओं ने आई टी की नई तकनीक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,चैट जी पी टी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, 5 जी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया।<br/><br/><br/>कुमारी श्री ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। <br/>कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया।<br/>ब्रह्माकुमारीज़ मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।<br/><br/><br/>बी के रावेंद्र<br/>ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, भोपाल<br/>7773011968<br/>9425409618
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    प्रेस विज्ञप्ति डिजिटल तकनीक के साथ अपने आत्मा की तकनीक भी समझें - बी के डॉ रीना डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न ब्रह्माकुमारीज एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) का संयुक्त आयोजन भोपाल : आई टी के दो आध्यात्मिक अर्थ है एक है इनर टेक्नोलॉजी। (आंतरिक तकनीक) एवम दूसरा इंटरनल ट्रांसफॉर्मेशन (अपने अंदर का परिवर्तन) । आज मनुष्य के अंदर अनेक बुराइयों ने अपना स्थान बना लिया है। इन बुराइयों को व्यक्ति चाहते हुए भी नही छोड़ पाता । आज व्यक्ति को अपने आत्मा की तकनीक समझकर अपना आंतरिक परिवर्तन करने की आवश्यकता है। आंतरिक परिवर्तन के लिए पहले स्वयं को पहचानना होगा। एवं अपने को परमात्मा की शक्तियों से सशक्त करना होगा। उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस होशंगाबाद रोड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर व्याख्यान देते हुए ब्लेसिंग हाउस निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने व्यक्त किये। कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमे सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से भी बचकर रहना होगा। आज जब बच्चा परेशान करता है तो माँ उसे मोबाइल दे देती है। बच्चा चुप हो जाता है । बच्चों को ऐसी आदतों से बचाना होगा । मां-बाप का भी ज्यादातर समय मोबाइल में जा रहा है जिसके कारण वह बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसका गलत असर परिवार एवं समाज पर पड़ रहा है। संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बी के रावेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज का आईटी प्रभाग देश विदेश के आई टी से जुड़े लोगों के अंदर तनाव, डिप्रेशन एवं निराशा आदि को दूर कर उनके जीवन को सकारात्मकता से भरने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा अनेक सम्मेलन, टॉक शो, रिट्रीट, राजयोग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं । साथ ही आई टी संस्थानों में व्याख्यान, ट्रेनिंग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं। संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय हेतु आई टी प्रभाग द्वारा एकोमोडेशन सॉफ्टवेयर, एकाउंट सॉफ्टवेयर, वेबसाइट आदि विकसित करके दिया गया है, जिससे संस्था का कार्य बहुत सुगम हो गया है। कार्यक्रम में आई टी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मय भट ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी) , सरमन नगेले जी, चीफ फाउंडर एडिट, एमपी पोस्ट, पंकज खरे जी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( कंपनी टेकरेव , यूएस ), पुष्पम सक्सेना जी ( वीडियो एस.डी.के. डेवलपर, कंपनी - 100MS) , पिछली कंपनी: एनवीडिया, आईबीएम, अनुपम मिश्रा बहन जी, सह-संस्थापक X moonShot/saas Web ux Design, डॉ दया शंकर पांडे जी, ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी), सुनीता नगेले जी संस्थापक मुख्य प्रबंध संपादक (mppost.com) ने सुंदर विचार प्रस्तुत किये । वक्ताओं ने आई टी की नई तकनीक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,चैट जी पी टी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, 5 जी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। कुमारी श्री ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया। ब्रह्माकुमारीज़ मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। बी के रावेंद्र ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, भोपाल
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display