आन्तरिक शक्तियों द्वारा खुशनुम: एवं स्वस्थ जीवन

Register for this event
Jul 22 - 22, 2022 04:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Hero Show Room, Samastipur
  • Center Phone
    07739724333
  • Center
    SAMASTIPUR
  • Center Email
    samastipur@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    आन्तरिक शक्तियों द्वारा खुशनुम: एवं स्वस्थ जीवन ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Krishna Bhaijee<br/>BK Savita Behanjee<br/>BK Tarun
  • Guests
    Satish Chandna (Proprietor, Shiva Hero, Samastipur) Ashish Chandna (MD, Shiva Hero, Samastipur) Harendra Pd. Singh (Proprietor, Amaron Batteries, Samastipur)
  • Beneficieries
    76
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    शिवा हीरो में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सह-संस्थान राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा व्यापार एवं उद्योग प्रभाग व शिवा हीरो के सौजन्य से आन्तरिक शक्तियों द्वारा खुशनुम: एवं स्वस्थ जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।<br/><br/>कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण भाई जी ने कहा कि इस तनाव के युग में अपने व्यावसायिक एवं पारिवारिक जीवन में अनेक प्रकार के चैलेंजेज का सामना करने के लिए हमें अपनी आन्तरिक शक्तियों को बढ़ाना अति आवश्यक है। अपने पास शुद्ध, श्रेष्ठ एवं सकारात्मक विचारों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग मेडिटेशन का ज्ञान बहुत ही कारगर है। हमारा मन यदि शक्तिशाली है तो उसमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की सहज शक्ति जागृत हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव हमारी मन की खुशी और स्वास्थ्य पर पड़ता है जिससे हम अपने जीवन को संतुलित रख पाने में सक्षम हो पाते हैं।<br/><br/>बी.के. तरुण ने विषय का स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि हमारा मन असीमित शक्तियों का भंडार है। लगातार साधारण, व्यर्थ व नकारात्मक चिंतन करते रहने से मन की शक्तियां क्षीण होती रहती हैं। तन की तरह मन को भी अच्छे विचारों की खुराक, राजयोग मेडिटेशन द्वारा विश्राम एवं स्वयं व सर्व के लिए शुभ भावना व शुभकामना की एक्सरसाइज की जरूरत है। इससे हमारा मन स्वस्थ रहता है। यदि मन स्वस्थ है तो तन का 80% स्वास्थ्य सुनिश्चित हो जाता है। हमारा जीवन खुशहाल बन जाता है।<br/><br/>सविता बहन जी ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सभी को मन के विश्राम अर्थात् शान्ति की अनुभूति कराई।<br/><br/>शिवा हीरो के आशीष चांदना ने स्वागत करते हुए कहा कि बिजनेस एण्ड इंडस्ट्री विंग द्वारा की जा रही यह सेवा सभी के लिए बहुत ही लाभप्रद है।<br/><br/>शिवा हीरो के व्यवस्थापक सतीश चांदना ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे भी इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय में जाकर शान्ति, खुशी और ज्ञान धन की प्राप्ति हुई। वर्क इज वरशिप के सिद्धांत से हम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का अनुभव कर सकते हैं।<br/><br/>कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमेराॅन बैटरीज के प्रोपराइटर हरेंद्र प्रसाद सिंह, कल्याणपुर हीरो के प्रोपराइटर शशि भूषणजी सहित अनेक व्यवसायीगण एवं शिवा हीरो के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display