Positive Thinking

Register for this event
Aug 19 - 19, 2022 05:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    Positive Thinking (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Bajriya Thana Near Bhopal Railway Station
  • Center Phone
    08319896131
  • Subject/Topic/Theme
    Positive Thinking ( Positive Thinking (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    65
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कृष्णा नगर भोपाल सेवा केंद्र के द्वारा बजरिया थाने में सिक्योरिटी विंग का कार्यक्रम आयोजित किया गयाI सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के साथ-साथ समाज के सुरक्षा की जिम्मेवारी कैसे निभाई जाए, इस विषय पर चर्चा करते हुए ब्रह्माकुमारी मधु बहन जी ने कहां की आज हमारे समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियां और अनैतिकता फैली हुई है जिससे हमें स्वयं को भी बचाना हैI हम सभी अपनी ड्यूटी तो समय पर निभाते हैं लेकिन स्वयं की सुरक्षा करना भूल जाते हैंI हमें अपने कार्य के प्रति जैसे सजगता रहती है, ऐसे ही अपने जीवन के प्रति सजग होना चाहिए क्योंक संग दोष के कारण या किसी भी प्रकार के तनाव के कारण हम बुरी चीजों के आदि हो जाते हैं या नशीले पदार्थों के आदी हो जाते हैं तो अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी भविष्य और जीवन खराब करते हैं इसलिए आज हम सभी अपने आप से यह वादा करें कि हम कभी भी अपने जीवन में कोई भी बुरी आदतों को नहीं आने देंगे और सबको बचाएंगे तभी हमारा समाज सुरक्षित होगाI इसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र भदोरिया जी ने ब्रम्हाकुमारी संस्था की महिमा करते हुए कहां की यह वास्तविकता है कि आज हम सभी समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी तो उठा रहे हैं लेकिन हम स्वयं को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हमें अध्यात्म की ओर जाना चाहिए और अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए आध्यात्मिक एप्स को अपनाना चाहिए क्योंकि अध्यात्म में ही एक ऐसा मार्ग है जो हमें आत्मिक सुरक्षा प्रदान कर सकता हैI इसी कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी से आए हुए बहादुर भाई ने बताया कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा के लिए हमें दृढ़ता के साथ अपने संकल्पों को मजबूत करना होगा तभी अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं और हमारा जीवन अध्यात्म के बिना अधूरा है आध्यात्मिक ऐसी कुंजी है जो हमारे जीवन को ना केवल सुरक्षित बनाती है बल्कि हमें आत्मविश्वास भी देती हैI किसी भी कार्य को करने के लिए इसलिए हम अपने जीवन के कुछ समय अध्यात्म के लिए निकालें तभी यह संभव हो पाएगाI
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display