जीवन जीने की कला

Register for this event
Nov 03 - 03, 2022 03:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Public Event, Spiritual Class
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris Center, Maharajpura, Gwalior.
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    जीवन जीने की कला ( General )
  • Speaker
    B.K Sudha<br/>B.K Jyoti<br/>
  • Guests
    Pawan Jain (Technical Officer, DRDO), Yadhuwans Singh (BSF Commandant).
  • Beneficieries
    250
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर में बहुत ही सुंदर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी सुधा बहन जी ने सभी को बताया कि हमें अपने जीवन में पिता, माता, शिक्षक, गुरु सभी का सम्मान करना चाहिए उनके कही हुई बात को बुरा नहीं मानना चाहिए। बल्कि हर शिक्षा को साथ लेकर अपने जीवन को भरपूर करना चाहिए। साथ ही गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ज्योति बहन ने सभी को बताया जीवन जीने की है कला करते चलो सब का भला यदि हम भला का उल्टा करते हैं तो लाभ होता है इस का मतलब यदि हम सबका भला करेंगे तो हमारा लाभ ही लाभ होगा। अतिथि के रूप में पहुंचे पवन जैन टेक्निकल ऑफिसर डीआरडीओ ने सभी को डब्ल्यूएचओ का महत्व बताते हुए कहा कि हमें 4 रूप से स्वस्थ होना जरूरी है मेंटल, फिजिकल, सोशल एवं आर्थिक जब हम चारों बातों से स्वस्थ होंगे तभी हम संपूर्ण स्वस्थ कहलाएंगे तथा दूसरे अतिथि यदुवंश सिंह बीएसएफ कमांडेंट भारत सरकार ने कहा हमें जीवन में दान एवं श्रद्धा इन दो शब्दों को कभी नहीं भूलना चाहिए जितना हम दूसरों को दान करेंगे उतना हम संपन्न होंगे। और जितना भगवान में श्रद्धा रखेंगे उतनी हमें सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में पधारी कुमारी अर्चना, कुमारी अंजली, कुमार योगेश, मोहनलाल वर्मा और कुमार महेश जी ने सभी का अभिवादन किया स्वागत किया तथा धन्यवाद किया। अंत में सैकड़ों की तादात में पधारे भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन दिया गया और कार्यक्रम के बीच में बहुत सुंदर भजनों पर आनंदित कराया गया। कई पत्रकारों ने आकर कार्यक्रम को कवरेज किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display