सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा

Register for this event
Mar 28 - 28, 2022 09:30 AM To 08:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Anaj Mandi Sonkatch
  • Center Phone
    09425703340
  • Center
    SONKATCH
  • Center Email
    sonkatch@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी शारदा बहन
  • Guests
    ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी (इंदौर ज़ोन क्षेत्रीय समन्वयक), सज्जनसिंह वर्मा (विधायक), प्रशांत सिंह भदौरिया (एस. डी. ओ.पी.)
  • Beneficieries
    400
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा के शुभारंभ में नगर के प्रसिद्ध वृन्दावन गार्डन से यात्रा को प्रतिभा हाइट्स स्कूल के प्राचार्य प्रतिभा शर्मा तथा नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यनारायण लाठी जी उद्योगपति सूरज सिंह जी ठाकुर इंदौर जोन क्षेत्रीय समन्वयक ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया ।तत्पश्चात यात्रा नगर भ्रमण कर अनाज मंडी पहुंची जहां पर पब्लिक फंक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सज्जन सिंह वर्मा जी ,नगर के एसडीओ पी,प्रशांत सिंह भदोरिया जी ,इंदौर जोन क्षेत्रीय समन्वयक ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी जी, तथा देवास जिला सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी जी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों ने प्रतिज्ञा की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे और अनेक लोगों ने व्यसन छोड़ने की भी प्रतिज्ञा की।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    ब्रह्माकुमारी केवल आध्यात्मिक या शैक्षणिक कार्य ही नहीं कर रही है लेकिन समाज के ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी ध्यान खिंचवा रही है ऐसे कार्य जिन्हें हम केवल प्रशासन या सरकार की जिम्मेवारी समझती है उसके प्रति भी ब्रह्माकुमारी बहने लोगों को जागरूक कर रही है और सड़क दुर्घटनाएं ना हो लोगों को एक्सीडेंट में जनहानि ना हो उसके लिए नगर में ऐसी जागृति ला रही है इसके लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान बहुत-बहुत धन्यवाद का पात्र है।

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display