ब्रह्माकुमार प्रहलाद (कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के जिला संयोजक), ब्रह्माकुमारी अर्पणा दीदी (सेवा केंद्र प्रभारी), सतीश महावर (एस आर ओ जिला परिषद टोंक), राधेश्याम मीणा (उपनिदेशक कृषि विस्तार टोंक)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत स्थनीय सेवा केंद्र राजयोग भवन इंद्रा कॉलोनी यज्ञ के बालाजी में " *जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन* " कार्यक्रम का आयोजन किया गया l<br/>सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अर्पणा दीदी ने कहां की आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की परिकल्पना को धरातल पर उतारना हम सबका श्रेष्ठ कर्तव्य है l उन्होंने कहा कि गांव के उत्थान से ही भारत का उत्थान संभव है l आप सभी सरपंच गांव राजा हो और हर एक व्यक्ति से रूबारू जुड़े हुए हो l आप उस व्यक्ति का भी विकास कर सकते हो जो हर क्षेत्र में अंतिम सीढ़ी पर खड़ा है l उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से गांव में बढ़ते अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियां जैसी बुराइयों को खत्म किया जा सकता है l <br/>कार्यक्रम में कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के जिला संयोजक ब्रह्माकुमार प्रहलाद ने कहा कि हम सब के सहयोग से भारत फिर से सुखी संपन्नता से भरपूर गोकुल गांव बनेगा l हमारा संकल्प बीज का कार्य करता है इसलिए जैसे खेती में हम अच्छा बीज बोते हैं वैसे ही हर व्यक्ति के प्रति श्रेष्ठ व पवित्र संकल्पों का बीज बोने का कार्य करें l उन्होंने कहा कि गो आधारित वह परमात्मा याद से की गई खेती ही शाश्वत योगिक खेती है l ऐसी खेती से हम शुद्धअन्न प्राप्त कर सकते हैं और यह शुद्ध अन्न हमारे मन वह शरीर को सदा स्वस्थ रखता है l उन्होंने कहा कि हम इसी वर्ष 108 गांव में किसान रथ लेकर अभियान निकालेंगे l
Special Moments
Cultural Programs
Testimonials
कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि विस्तार टोंक राधेश्याम मीणा ने कहा कि वर्तमान समय जागरण का समय है ब्रह्माकुमारी संस्थान ज्ञान का ऐसा दिव्य मंदिर है जहां परमात्मा ज्ञान प्रभु प्रसाद के रूप में मिलता है उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को सही तरीके से उपयोग करके ही जीवन को संतुलन बनाया जा सकता है l
इस मौके पर एस.आर.ओ. जिला परिषद टोंक सतीश महावर ने ऐसे श्रेष्ठ कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा की जा रही सेवाएं सराहनीय है l उन्होंने कहा कि सरकार भी अभी सभी पंचायतों को इस कार्यक्रम के तहत अलग से बजट देकर कई कार्यक्रम कराने की पहल की है l
सम्मेलन में सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष निवाई शीला मीणा सरपंच मुकेश गुर्जर भंवरलाल कुमावत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने भाग लिया l