अंबाला कैंट के बी पी एस प्लेनेटोरियम हॉल में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा दयाल बाग अंबाला कैंट द्वारा एक भव्य अलौकिक प्रभु समर्पण का विशाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ब्रम्हाकुमारी अल्का ने अपना पूरा जीवन प्रभु को, समाज की सेवा में समर्पण किया। <br/>कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही राजयोगिनी बीके शैली दीदी वा बीके राकेश मेहता ने ईश्वरीय विवाह की रस्मो को अनंत अनादि अलौकिक तरीके से आगे बढ़ाया। सबसे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नृत्य इत्यादि का भी प्रस्तुतीकरण किया। चंडीगढ़ से विशेष रूप से हमारे बीच में ईश्वरीय गीतों की विशेष प्रस्तुति लेकर आए राजयोगी बीके अनिल भाई जी, जिन्होंने ईश्वरीय मधुर गीतों से सभी के अंदर हृदय को ईश्वर के प्रेम में लीन कर दिया। <br/><br/>इस समारोह की विशेष पार्ट हीरो राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अल्का बहन का स्टेज पर चुन्नी के नीचे भाइयों के साथ मधुर आगमन किया गया फिर भाइयों द्वारा एक प्यार भरा गीत मेरी प्यारी बहनिया......... पर डांस प्रस्तुत किया गया। उसके बाद ब्रम्हाकुमारी दयालबाग की उप-संचालिका बीके आशा दीदी जी ने इस भव्य प्रभु समर्पण समारोह में हजारों की संख्या में आए सभी अतिथियों व सभी टीचर बहनों का मधुर वचनों से स्वागत किया। कार्येक्रम मे मौजूद सभी सदस्य, जिनको इंतजार था उस पल का जब दुल्हे राजा शिव साजन का ईश्वरीय मंडप में आगमन हुआ। जैसे ही परमात्मा शिव का मंडप में आगमन हुआ पूरे भाई बहनों को अंतर हृदय में ख़ुशी उमंग उत्साह की लहर दौड़़ गई। प्रोग्राम की सुंदर प्रस्तुति को आगे बढ़ाते हुए कुमारी हुम्मा ने एक सुंदर डांस के द्वारा सभी के मन को आकर्षित कर दिया। <br/><br/>ब्रम्हाकुमारी प्रेम दीदी जी, ब्रम्हाकुमारी पंजाब जोन की प्रभारी ने बताया प्रेम शांति और शक्ति इन तीन गुणों के आधार पर ही हम अपने जीवन में बदलाव ला सकते है और फिर से नई सतयुगी दुनिया रामराज्य की स्थापना कर सकते है। इसके बाद कन्याओं का एक सुंदर डांस साक्षी एंड ग्रुप ने अपने नृत्ये के द्वारा सभी को अन्तर्मुक्त कर दिया। पानीपत शाखा, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साइंस व इंजीनियरिंग विंग के कोऑर्डिनेटर राजयोगी बीके भारत भूषण भाई जी ने अपनी शुभकामनाएं दी और बताया सदैव हमें हर कार्य को करते समय ईश्वर की याद में रह कर करने से सफलता हमारे गले का हार बन जाती है वो हमारा सच्चा पिता है हम सब उस एक पिता की संतान है।<br/>राजयोगिनी बीके अल्का दीदी के समर्पण की रस्म को पूरा किया गया जिसमें बीके अल्का दीदी ने प्रभु परमात्मा को अपना जीवन साथी मान कर अपना पूरा जीवन समाज के कल्याण में समर्पण करने की प्रतिज्ञा ली और माता-पिता ने भी संकल्प लिया। उसके बाद प्रभु तुमको समर्पित करते हैं..........गीत कुमारी शिवसी व जस्मिता ने एक अति सुंदर नृत्य से सभी भाई बहनों को ईश्वर प्रेम में मोहित कर दिया। अंबाला जॉन की प्रमुख राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी जी व राजयोगिनी बी के आशा ने सभी के प्रति आशीर्वचन सुनाएं। <br/><br/>इसके बाद कन्यादान की रस्म को पूरा किया गया केक कटिंग के साथ-साथ भांगड़ा गीत अनिल भाई द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर हॉल में तमाम भाई बहनो ने भंगड़ा करके पूरा अलौकिक महल बना दिया गया। देख कर ऐसा लग रहा था कि अभी तक हमने शिव और पार्वती की जोड़ी का विवाह कहानियों और टीवी शो में देखा था, लेकिन आज वास्तविक रूप से ऐसा दिव्य अलौकिक नजारा देखने को मिला जिससे अंतर्मन को अंतर हृदय को एक अलौकिक सुकून सा महसूस हुआ ब्रम्हाकुमारी बहनों के मीठे मीठे ईश्वरीय बोल सुनकर मन को सुकून सा महसूस हुआ।<br/><br/>इस अवसर पर अलका बहन के माता-पिता व सभी रिश्तेदार व बाकी सभी सेंटरों से आए भाई बहन, बिजनेसमैन अंजलि , नरेश गुप्ता एडवोकेट कमलेश गुप्ता व राजमकुमार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की बहुत ही अच्छी कवरेज सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक वा सोशल मीडिया द्वारा की गई।
Special Moments
Welcome of Guest on Stage by Tilak, Chunni, Mala, Taj
Welcome of Sister Alka by Band
Welcome of Shivling on Stage by Band
Cake Cutting
Ring Ceremony
Varmala Ceremony
Gift and Toli given to Special Guest, Media Persons, BK Sisters, all Lokik Relatives also
Brahma Bhojan offered to whole audience
Cultural Programs
Song by BK Anil (Chandigarh)
Bhangra by BK Brothers (Naraiangarh)
Dance by Kumari Shivsi & Jasmita; Angel Sana,Bhumi, Arya; Huma Behan
Testimonials
Follow Up
अलका बहन के लौकिक संबंधियों ने अपने अपने स्थान पर सेवा केंद्र का संपर्क किया साथ ही PMTV से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।
Feedback
ऐसा समर्पण समारोह हमने कभी नहीं देखा। समारोह देखते हैं ऐसा लग रहा था जैसे वह हमारी ही बेटी है और हमारी आंखें भी नम हो गई।