नशा मुक्ति कार्यक्रम

Mar 10 - 14, 2022 11:00 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( MEDICAL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    सरसरा ग्राम, राउरकेला
  • Center Phone
    9414 151 111
  • Center
    Medical Wing
  • Center Email
    info@brahmakumaris.com
  • Subject/Topic/Theme
    नशा मुक्ति कार्यक्रम ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के. प्रभाती, बी.के. मुन्ना, बी.के. पूर्ण, बी.के. मनोज , बी.के. जयंती बहन
  • Guests
    श्री प्रद्युम्न त्रिपाठी ( वरिष्ठ एडवोकेट), श्री भीमसेन चौधरी (पूर्व विधायक बोनई), श्री तपन डांडिया (प्रधानाचार्य गुरुंडिया कॉलेज एवं वरिष्ठ पत्रकार), विनय नायक (जिला परिषद मेंबर, सरसरा ग्राम), राजयोगिनी बहन बिमला दीदी (राउरकेला जोन की मुख्य संचालिका)
  • Beneficieries
    3500
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आजादी के 75वें अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर....... विषय पर सरसरा ग्राम को नशा मुक्त, उन्नत कृषि और नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को साकार करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरसरा में एक पांच दिवसीय आध्यात्मिक मेले का शुभारंभ गणमान्य अतिथि गणों द्वारा सरसरा ग्राम वासियों की उपस्थिति में 10 मार्च 2022 को हुआ। इस कार्यक्रम में समस्त राउरकेला ब्रह्माकुमारी परिवार के 250 भाई बहनों ने स्थानीय सेवा केंद्र से भव्य पदयात्रा निकालते हुए पूरे सरसरा ग्राम को मेले में पधार कर लाभ उठाने के लिए निमंत्रण दिया।
    इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि गण श्री भीमसेन चौधरी, पूर्व विधायक बोनई, श्री प्रद्युम्न त्रिपाठी वरिष्ठ एडवोकेट, श्री तपन डांडिया, प्रधानाचार्य गुरुंडिया कॉलेज एवं वरिष्ठ पत्रकार और विनय नायक जिला परिषद मेंबर, सरसरा ग्राम के रहे।
    ब्रह्माकुमारीज की तरफ से राउरकेला जोन की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बहन बिमला दीदी ने सभी को धन्यवाद अर्पण करते हुए इस कार्यक्रम को सफल करने की शुभकामनाएं दी एवं इस कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सरसरा ग्राम को उन्नत बनाने में एक सुनहरा कदम बताया।
    नशामुक्ति के संदर्भ में अनेक कार्यक्रम स्थानीय स्कूल्ज अथवा कॉलेज में रखे गए जिसमे बी.के. राजीव ने बताया कि 1. गाना, नाचना, मेडिटेशन, प्राणायाम, एक्सरसाइज, खेलना, आदि-आदि अच्छे नशों का चुनाव कर अपनाया जाए तो इन बुराइयों से बचा जा सकता है 2. नशे युक्त इंसान की प्यार से पालना अगर की जाए तो उसके साथ सुंदर संबंध स्थापित करके नशों से मुक्त किया जा सकता है जिसमें ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाएं जाने वाले राजयोग के निरंतर अभ्यास से हम मानसिक तौर पर सशक्त बन जाते हैं अथवा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सुंदर समाज के गठन में रचनात्मक योगदान प्रदान कर सकते हैं। 3. स्वयं को प्रोत्साहन देकर मानसिक सशक्तिकरण द्वारा बुरे नशों से खुद को बचाया जा सकता है।
    इस कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के प्रभाती और बी के मनोज द्वारा हुआ।
    11 मार्च 2022 को निम्नलिखित 4 स्थानों पर नशा मुक्ति कार्यक्रम हुए

    1. लोकनाथ हाई स्कूल जिर्डापल्ली के 200 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    2. बलानीपाट कालेज के 200 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    3. टेंढरा हाई स्कूल के 25 छात्रों के लिए नशामुक्ति कार्यक्रम
    4. सरसरा स्कूल पडिया मेले के 500 निवासियों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ जिसमें 55 लोगों को निशुल्क होम्योपैथी मेडिसिन दी गई।

    12 मार्च 2022 को निम्नलिखित 6 स्थानों पर नशा मुक्ति कार्यक्रम हुए

    1. गवर्नमेंट हाई स्कूल इंदरपुर के 200 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    2. केनावेटा गवर्नमेंट हाई स्कूल के 100 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    3. बन्सीधर कॉलेज केनावेटा 200 छात्रों के लिए नशामुक्ति कार्यक्रम
    4. जादूपति इन्टर कालेज, सिहिदिया के 300 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    5. जादूपति डिग्री कॉलेज, सिहिदिया के 150 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    6. सरसरा बलांग गांव के 100 लोगों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ।

    13 मार्च 2022

    1. सोमरा औराम हाई स्कूल धौसरा के 52 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    2. चंद्रपुर सेवाश्रम प्राथमिक विद्यालय के 250 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    3. गर्ल्स हाई स्कूल, बईध्पल्ली के 400 छात्राओं के लिए नशामुक्ति कार्यक्रम
    4. हनुमान मंदिर धौसरा में 100 निवासियों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ जिसमें 13 लोगों को निशुल्क होम्योपैथी मेडिसिन दी गई।

    14 मार्च 2022

    1. गौगुआ हाई स्कूल के 350 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    2. किरण किशोर गवर्नमेंट हाई स्कूल जकईकेला के 100 छात्रों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
    यह सभी कार्यक्रमों को सफल एवं नियमित रूप से कार्यान्वित करने में स्थानीय सेंटर प्रभारी बी के प्रभाती के संग बी के मुन्ना, बी के पूर्ण, बी के मनोज और सम्पूर्ण सरसरा ब्रह्माकुमारिस परिवार संग ओडिशा राज्य के भवानीपटना क्षेत्र से पधारी बी के जयंती बहन और उनकी पूरी टीम का अथक सहयोग रहा। इन कार्यक्रमों द्वारा करीब 3500 बच्चों एवं विभिन वर्ग के स्थानीय लोगों को बाबा का सन्देश प्राप्त हुआ।
  • Special Moments
    मेले के मुख्य आकर्षण : बच्चों द्वारा एक सुंदर संगीत नाटिका की प्रस्तुति, 12 ज्योतिर्लिंग प्रतिमाओं का साक्षात अवलोकन, राजयोग ध्यान कक्ष, नशा मुक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य और नारी सशक्तिकरण की चित्र प्रदर्शनी द्वारा मार्गदर्शन, आजादी के अमृत महोत्सव की सुंदर रंगोली।
  • Follow Up
    10 मार्च की संध्या 7 बजे से एक वीडियो शो प्रोग्राम फिकलोड़ी ग्राम के स्थानीय लोगों को नशों से मुक्त करने के लिए रखा गया जिसका करीब २०० ग्रामवासियों ने लाभ लिया।

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display