गणतंत्र दिवस (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर हर आयु वर्ग के अनेक भाई बहनो ने भारत देश के प्रति अपने दिल की शुभ भावनायें एवम देश प्रेम को देश भक्ति गीतो और कविताओं के मध्यम से जाहिर किया। ऑनलाइन जुडकर भी अनेक भाई बहनो ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले सभी भाई बहनो का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मुख्य अथिति आत्मा राम जी गुप्ता के द्वारा ईश्वरीय सौगत भेंट करवाई गई।