राष्ट्रीय किसान दिवस २३ दिसंबर

Register for this event
Dec 21, 2023 - Jan 04, 2024 09:00 AM To 07:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( AGRICULTURE & RURAL DEVELOPMENT WING )
  • Category
    Environment protection through Sustainable Yogic Agriculture
  • Occasion
    Farmers Day
  • Venue
    Aalansi, Aambatalav, Jarod, Bhikhapura, Dariyapura, Khodiyarpura, Kumpdiya, Moti Ghodi, Nurpura, Panelav, Ujeti, Abharampura, Asoj, Haripura, Kmrol, Lilora Panchdevla, Paldi, Majatan, Karkhadi
  • Center Phone
    09687976281
  • Center
    HALOL
  • Center Email
    halol@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    राष्ट्रीय किसान दिवस २३ दिसंबर ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    1300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    राष्ट्रीय किसान दिवस २३ दिसंबर के उपलक्ष मेंलगभग १३०० किसानों को मिली नई दिशा और नई सोच , कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हालोल, पंचमहाल (गुजरत) तथा एलेंबिक CSR फाउंडेशन के किसान सशक्तिकरण प्रोजेक्ट को फार्म ब्रिज फाउंडेशन ने सामूहिक प्रयासों से 20 अलग-अलग गांव के किसानों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया। <br/><br/> ब्रह्माकुमारी सविता बहन द्वारा किसानों को बताया गया की आप अन्नदाता हो आप जगत के तात हो आपके बिना विश्व अधूरा है अगर आप नहीं होते तो सबका जीवन कैसे चलता, आप खेती करते हो और अनाज उत्पादन करते हो, सब्जियों का उत्पादन करते हो इसलिए आप अन्नदाता हो और महान हो। <br/><br/> एलेंबिक के CSR फाउंडेशन के चीफ संजय भट्टाचार्य ने आधुनिक खेती, ऑर्गेनिक खेती का ज्ञान बाँटते हुए किसानों के साथ खड़े होकर उनका समर्थन किया और उन्हें बेहतर उत्पादन की दिशा में मार्गदर्शन किया। अंजलि बहन, अंकुर भाई और दिलीप भाई ने हर प्रोग्राम में किसानो के साथ में रहकर उनका सम्मान किया और उन लोगों को हिम्मत और उत्साह दिलाकर खेती में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।<br/><br/> फार्म ब्रिज के डायरेक्टर बी.के. राजेशभाई दवे और बी.के. महर्षिभाई दवे और उनके टीममेट बी.के. रईजीभाई, सहजानंदभाई और जगदीशभाई ने पूरे प्रोग्राम का सुचारू रूप से संचालन किया और हर किसान को यौगिक खेती कैसे की जाती है वह सिखाया, साथ साथ हर किसान को कृषि मैं आधुनिकता के साथ आध्यामिकता का संतुलन करने के लिए प्रेरित किया और विषेश करके प्राकृतिक यौगिक खेती कैसे की जाति है वो सिखाया। किसान अकेला नहीं है साथ में परमात्मा भी है, इसलिए उनको साक्षी में हाजिर मानकर खेती करनी चाहिए जिससे प्रकृति भी अवश्य साथ सहकार देगी तो किसान भी उत्तम बनेगा और उनकी खेती भी उत्तम बनेगी साथ साथ गांव एवं राष्ट्र भी उत्तम बनेगा ऐसी प्रेरणा दी गई।<br/><br/>*डेटवाइज २० प्रोग्रम की डिटेल प्रेशित है।*
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display