इस कार्यक्रम में ये सन्देश दिया गया कि नशा समाज के लिए कैंसर की तरह है जो हमारे युवाओं को अंदर ही अंदर खोखला करता जा रहा है ।इसके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए और नशे के दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराना चाहिए।<br/>ब्रम्हाकुमारी बहन ने कहां की नशा मुक्त होने के लिए अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाएं । राजयोग के द्वारा हम अपने संकल्पों में दृढ़ता ला सकते हैं और नशे से हमेशा के लिए मुक्त हो सकते हैं।<br/>