शिव जयंती एवं सर्व धर्म समागम

Register for this event
Feb 27 - 27, 2022 08:00 AM To 11:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( RELIGIOUS WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Shiv Jayanthi
  • Venue
    Shakti Sarovar Kunhadi Kota
  • Center Phone
    08279216327
  • Center
    KOTA KUNHADI
  • Center Email
    kunhadi.kta@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    शिव जयंती एवं सर्व धर्म समागम ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Lion`s Club Adhyaksh (Jagdish Sharma Ji ), Kota Vyapar Sangh Ke Mahasachiv ( Ashok Maheshwariya)
  • Guests
    Sikkha- Manjeet Singh (Adhyksh Gurudwara), Muslim - Maulvi Dr. Mohhamad Naiyam (Pro. Govt. College), Deepak Nandi (Kota Sambhagiy Ayukat), ISAI - Father Santosh Francis (Church Manager), Hindu - Shailaindra Bhargav Ji (Adhyaksh Godavari Dham)
  • Beneficieries
    700
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    “75 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाशिवरात्रि महोत्सव तथा सर्वधर्म समागम”<br/> 27 मार्च 2022 रविवार को – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्तिसरोवर के प्रांगन में महाशिवरात्रि महोत्सव तथा सर्वधर्म समागम का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया l महाशिवरात्रि कार्यक्रम का शुभारम्भ परमात्मा की मधुर वाणी सुनाकर व् निराकार परमपिता परमात्मा को भोग लगाकर किया गया l साथ ही बी.के. उर्मिला दीदी सहित कोटा क्षेत्र की सभी बहनों ने मिलकर केक काटा और शिव परमात्मा का जन्मदिन मनाया l इसके साथ ही सर्वधर्म समागम के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l <br/>महाशिव रात्रि के पवन पर्व के अवसर पर परमपिता परमात्मा त्रिमूर्ति शिव की 86वीं जयंती प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभाग केंद्र शक्ति सरोवर कुन्हाड़ी में मनाई। इस अवसर पर सर्वधर्म सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में सभी धर्मो के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा के सम्भागीय आयुक्त माननीय दीपक नंदी जी , हिंदू धर्म शैलेंद्र भार्गव जी अध्यक्ष गोधावरी धाम, मुस्लिम धर्म से मौलवी डा मोहम्मद नईम प्रोफेसर गवर्मेंट कॉलेज, ईसाई धर्म से फादर संतोष फ्रांसिस चर्च माला रोड, सिक्ख धर्म से मनजीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा पधारे। इनके अलावा अध्यक्ष लॉयन क्लब जगदीश शर्मा जी, कोटा व्यापार संघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी जी, बहन हेमलता गांधी जी समाज सेविका इन सभी वक्ताओं ने अनेकता में भी एक होकर कैसे रहे और इस एकता की शक्ति से मानव, समाज, देश और दुनियां को किस प्रकार लाभान्वित हो सकती है पर बल दिया। सभी अतिथियों का तिलक , बैच, व् गुलदस्ते से स्वागत किया गया l <br/>कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कोटा संभाग प्रभारी बी.के. उर्मिला दीदी ने अपने उद्बोधन में परमात्मा एक है, समस्त विश्व एक है लेकिन हम सब अनेक है। हम सब अनेकों को एक बनाने के लिए परमात्मा अवतरित हुए है l जो हम सब को एक बनाकर दुनियां को स्वर्ग बना रहे है। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिव पिता का प्रतीक झंडा फहराया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। अनेक सांस्कृतिक दिव्य कार्यक्रम - स्वागत डांस, शिक्षाप्रद नृत्य नाटिका आयोजित हुए। एक छोटी बालिका बी.के. अनवी से बहुत दिव्य सराहनीय संदेश दिया।<br/>वल्लभ नगर कोटा सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. ज्योति दीदी जी ने बहुत ही सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। बी.के. रजनी दीदी सेवाकेंद्र प्रभारी गोपाल विहार कोटा ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं ईश्वरीय सौगात दी गयी l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
    Welcome dance -sabka malik ek hai ( sarv dharam samagam)
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    All is very well

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display