अलोकिक प्रकाश से संपन्न आत्माएं कभी किस के मन को पीड़ा नहीं दे सकती है । जगत की सभी समस्याओं की मूल कारण आध्यात्मिक का कमी है । दीपावली की प्रकाश पर्व पर अन्धकार को समाप्त करके ज्ञान गुण और शक्तियों की सम्पन्नता लाने का सन्देश देता है । दीप प्रज्वलन कर हम ज्ञान रतन दान की कामना करते है ताकि अज्ञान का तामस जिंदगी से चला जाये । उक्त उद्घार बी के बहन ने दिवाली महोत्सव पर किया । <br/>