Program Brief
नशा मुक्त ओडिशा के उपलक्ष्य हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राउरकेला सेवाकेन्द्र द्वारा "मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत" की कड़ी में 175th, 176th, 177th & 178th नशा निवारण के कार्यक्रमों को सरकार द्वारा जनहित में पारित सभी निर्देशों का पालन करते हुए बिसरा ब्लॉक में 14th March, 2021 को (1) Gandhi Mahavidyalaya, Deogaon (2) Government High School, Pradhan Tola, Udusu (3) Jatatola, Government Primary School , Udusu में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाये गए। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए होमियोपैथी मेडिसिन भी फ्री में बांटी गई। इस कार्यक्रम के द्वारा सभी को नशीले द्रव्यों को सम्पूर्ण रीति से स्वीकार न करने की प्रतिज्ञा भी करवाई गई। इन कार्यक्रमों का पूरा व्योरा निम्नलिखित है -<br/>(1) गांधी महाविद्यालय यूथ रेडक्रॉस द्वारा त्रि दिवसीय स्वयंसेवक सह प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज मनाया गया। महाविद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती संध्यारानी बराल की तत्वावधान में यह शिविर का आयोजन किया गया। यूथ रेडक्रॉस की संयोजिका श्रीमती भंजा मिश्र ने मंच संचालन किया। प्रशिक्षक के रूप में ब्रह्माकुमारीज की तरफ से ब्रह्माकुमार राजीव शामिल हुए और उन्होंने अपने विषय में युवाओं के लिए एक सचेतन मूलक कार्यक्रम किया जिसका मुख्य उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को नशे से उपज रही समस्याओं की जानकारी देने के साथ-साथ उससे बचने के सहज उपायों की ओर ध्यान खिंचवाना था। इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को ये बताया गया की नशे से बचने एवं बाहर निकलने का सहज उपाय है किसी अच्छे नशे को जीवन में धारण करना और ये तभी संभव है जब हम स्वयं की सुषुप्त शक्तियों को राजयोग के सहज माध्यम से जागृत करके अपने दैनिक जीवन में कार्यान्वित करें। सामूहिक रूप में इस शिविर में म्युनिसिपल कॉलेज, प्रियदर्शिनी महाविद्यालय और गांधी महाविद्यालय से कुल 30 प्रतियोगी और करीब 120 Scout & Guide के बच्चे शामिल हुए । अंत में सभी विद्यार्थिओं और शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी राजयोग को सिखने की तीव्र इच्छा जाहिर की।<br/>(2) आज लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास ने ब्रह्माकुमारिज राउरकेला (RERF की मेडिकल विंग) के साथ मिलकर उडुसु हाईस्कूल, प्रधानटोला के प्रांगण में नि: शुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के दौरान 76 लोगों की जांच की गई जिसमें 17 मोतियाबिंद रोगियों का पता लगा और 13 नि: शुल्क चश्मे जरूरतमंद मरीजों को वितरित किए गए। बच्चों के लिए दृष्टि में 22 बच्चों की जांच की गई और 7 को नेत्र अस्पताल के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 76 व्यक्तियों के मधुमेह और रक्तचाप की जाँच की गई।<br/>लायंस क्लब की ओर से टीम का विवरण : 1. सुश्री लिपिका घोष (ऑप्टोमेट्रिस्ट) 2. सुश्री माधुरी (नर्स) 3. लायन गणेश केजरीवाल (Co Chairman Feed the Hunger) 4. लायन अतुल संघवी (2nd उपाध्यक्ष) 5. लायन गोपाल मालाणी (Sight First Chairman)<br/>(3) आज करीब 22 बच्चों और 76 बड़ों (कुल 98) की संख्या में एकत्रित उडुसु ग्राम, प्रधान टोला के लोगों के लिए नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए होमियोपैथी मेडिसिन का फ्री में वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के द्वारा सभी को नशीले द्रव्यों को सम्पूर्ण रीति से स्वीकार न करने की प्रतिज्ञा भी करवाई गई।<br/>(4) आज करीब 22 बच्चों और 150 बड़ों (कुल 172) की संख्या में एकत्रित उडुसु ग्राम, जटा टोला के लोगों के लिए नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए होमियोपैथी मेडिसिन का फ्री में वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के द्वारा सभी को नशीले द्रव्यों को सम्पूर्ण रीति से स्वीकार न करने की प्रतिज्ञा भी करवाई गई।<br/>आमंत्रित मेहमानों की सूचि :<br/><br/>1. Mr. Rajender Mohato, Headmaster of Government High School, Udusu.<br/>2. Ms. Nirmala Mohato, AWW of Mohato Tola, Udusu.<br/>3. Ms. Geeta Singh, Postmaster of Limda Village.<br/>4. Ms. Shila Singh Oram, ASHA Karmi of Jatatola, Udusu.<br/>5. Ms. Sangeeta Dehury, Asst. Postmaster of Udusu.<br/>6. Ms. Karmi Xalxo AWW of Jatatola, Udusu.<br/>7. Mr. Sagar Barada Postal Assistant HO Rourkela.<br/><br/>आज के इन कार्यक्रमों को सभी मुख्य समाचार पत्रों ने प्रकाशित कर ब्रह्माकुमारीज के सामाजिक उत्थान की अहम् भूमिका को सरहाया। <br/>Brahma Kumaris Team of Rourkela : BK Rajiv, BK Chittaranjan & BK Dhananjaya.<br/>