" व्यसन मुक्ति जागृति "

Jun 24 - Jul 24, 2022 10:00 AM To 05:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( MEDICAL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Rajkot
  • Center Phone
    9414 151 111
  • Center
    Medical Wing
  • Center Email
    info@brahmakumaris.com
  • Subject/Topic/Theme
    " व्यसन मुक्ति जागृति " ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    25000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आजादी के ७५ वे वर्ष में ब्रह्माकुमारीज राजकोट की अनोखी पहल - ७५ दिनों में ७५००० छात्रों तक " व्यसन मुक्ति जागृति " संदेश पहुंचाने का लक्ष्य (कई छात्र ले रहे व्यसन मुक्ति की शपथ) कहा जाता है कि भारत का भविष्य वर्ग की चार दीवारों से आकार लेता है। तब स्कूल के छात्रों को पढ़ाई के साथ संस्कारों व मूल्यो की शिक्षा दी जाए तब वो उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सकता है। आज के युवा और स्कूल के बच्चे व्यसन के शिकार होते जा रहे हैं। यदि हम भारत को स्वस्थ, समृद्ध और स्वर्णिम बनाना चाहते हैं, तो छात्रों को नशे के नुकसान से अवगत कराकर कल के भविष्य को बचाना आवश्यक हो गया है।आज पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मना रहा है तब ब्रह्माकुमारीज राजकोट और मेडिकल विंग द्वारा ३१ मई "No Tobacco Day " से शुभारभ हुए इस अभियान का ७५ दिनों में ७५००० छात्रों तक व्यसन मुक्ती का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य है।प्रतिदिन १० से १५ स्कूलों एवम कोलेजीस में जाकर छात्रों के साथ शिक्षकों को भी ब्रह्माकुमारी बहनें इस विषय पर प्रोत्साहित करती हैं।
    "मैं गुलाम नहीं हूं मैं गुलाब हूं, मजबूर नहीं मैं मजबूत हूं।
    इस परियोजना के तहत विद्यार्थीओ को व्याख्यान, प्रदर्शन, प्रोजेक्टर या गीत-संगीत, चित्र और राजयोग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। साथ ही अत्यधिक मोबाइल, फैशन, क्रोध, ईर्ष्या, आलस्य, चोरी आदि से कैसे छुटकारा पाया जाए, इस पर विद्यार्थियों को गहन मार्गदर्शन दिया जा रहा है।राजयोग के माध्यम से विद्यार्थी को इस बात का एहसास भी कराया जाता हैं कि - हमारा जीवन कितना अमूल्य है और इस विद्यार्थी जीवन में व्यसनों के अभिशाप से मुक्त रहने पर ही हम भारत के आदर्श नागरिक बन सकेंगे। साथ ही शपथ लेते है कि -
    • हम व्यसन मुक्त रहकर घर, परिवार और समाज को व्यसन मुक्त बनने के लिए प्रेरित करेंगे।
    • छात्र अपने जन्मदिन पर उपहार के रूप में पिता, भाई या अन्य सदस्यों से व्यसन छुड़ाए। "मेरा घर - व्यसन मुक्त घर` विषय पर सभी छात्रों को माता-पिता, भाई बहन और परिवार के सदस्यों की मदद से एक सुंदर चित्र बनाने को कहा जाता है। चित्र बनाने वाले को ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट से प्रोत्साहित किया जाएगा। अब तक इस व्यसनमुक्ति का संदेश १०० स्कूलों के २५००० से अधिक छात्रों तक पहुंच चुका है । इस सेवा को सभी स्कूल शिक्षकों, छात्रों, प्राचार्यों आदि का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। एवं प्रिंट मीडिया ने भी इस सेवा का बहुत अच्छा कवरेज लिया
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    25000

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display