जीवन में सुख शांति कैसे प्राप्त करें इस विषय पर दीलीप गढ़ धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।ब्रह्माकुमारी शैली बहन जी ने जीवन में सुख शांति के उपाय को साझा किया तथा राजयोग मेडिटेशन का सुंदर अभ्यास भी कराया।<br/>एडवोकेट कमलेश गुप्ता जी ने अपने अनुभव के आधार पर ब्रह्माकुमारी से तथा राजयोग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया।<br/> ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने जीवन में अध्यात्म की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।<br/>ब्रह्मा कुमार सुनील भाई ने अपने सुंदर गीतों के माध्यम से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।<br/> ब्रह्मा कुमार विशाल भाई ने सफल मंच संचालन किया।<br/> मंच पर विराजित सभी महानुभाव का सुंदर पुष्ष गुच्छों से स्वागत किया गया।