दिनांक 25/12/22 को भावपूर्ण श्रद्धांजलि स्मृति दिवस पर भूतपूर्व क्षेत्रीय निर्देशक ॐ प्रकाश भाई एवं पूर्व निदेशिका परम आदरणीय कमला दीदी जी को कोटा क्षेत्र के सभी टीचर्सस बहने एवं सभी भाई - बहनों की तरफ से भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत भाई जी के 7वीं पूण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे आने वाले सभी लोगो का ब्लडप्रेशर, शुगर. कोलेस्ट्रोल, आँख व् दांत , थायराइड, जोड़ो व् हड्डी की जाँच आदि का कार्य संपन्न किया l इसमें सभी ने काफी लाभ लिया l