महाशिवरात्रि महोत्सव *<br/><br/>प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल रिवेरा टाउनशिप सेंटर के द्वारा महाशिव रात्रि महोत्सव बेहद उमंग - उत्साह से मनाया गया एवं शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एस . डी . एम . श्री प्रकाश नायक बंडा जिला सागर तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिमा नायक शामिल हुए, डॉ.ऋचा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बी के तृष्णा दीदी और बी के ओम प्रभा दीदी जी के द्वारा अथितियों को ईशवरीय सौगात और ईशवरीय प्रसाद दिया गया । नियमित रूप से सेंटर में आने वाले भाई बहन भी महाशिव रात्रि के प्रोग्राम में शामिल हुएं, साथ ही सभी भाई बहनों को बीके तृष्णा दीदी द्वारा परमात्मा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शिव परमात्मा कौन हैं, उनके दिव्य कर्तव्य और महिमा का वर्णन किया गया। विशेष शिव ध्वजारोहण के साथ कुछ दृढ़ प्रतिज्ञा भी करवाई ।<br/>1 - सदा साक्षि दृष्टआ स्थिति द्वारा हर परिस्थिति में अचल अडोल रहगें।<br/>2- शुभ भावना शुभ कामना के मंत्र द्वारा हर आत्मा को सन्तुष्ट करते हुए सदा संतुष्ट रहगें।<br/>3- मीठे बोल और मुस्कुराते हुए चेहरे द्वारा हर एक के साथ मधुरता सम्पन व्यवहार करगें।<br/>4- करावनहार शिव पिता की स्मृति में रह कर्मयोगी जीवन का exampel बन कर दिखयगे। <br/>5- अपनी सूक्ष्म व्रतियों को भी पवित्र बनाकर वायुमण्डल को शक्तिशाली बनायेगे।<br/>6- संगम युग के समय और संकल्प शक्ति की बचत कर सदा समर्थ स्थति में रहगें। <br/>7- इन्द्रिय सुखों से उपराम रह सदा अतीन्द्रिय सुख का अनुभव करगे।<br/>तद्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति में शिवजयंती के उपलक्ष्य में केक कटिंग भी किया और प्रसाद वितरण भी किया गया l