Divya Samarpan Samaroh

Register for this event
Jan 01 - 01, 2023 09:00 AM To 04:00 PM
  • Program Brief
    त्याग, तपस्या और निस्वार्थ सेवा से सृष्टि में परिवर्तन की दिशा में किस तरह कार्य किया जा सकता है इसकी अनूठा उदाहरण 01 जनवरी 2023 को प्रत्यक्ष रूप में संपन्न हुआ।<br/><br/>प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजापार्क जयपुर सबजोन की ओर से 21 कन्याओं का समर्पण समारोह ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी पूनम दीदी जी जयपुर सब जोन इंचार्ज व ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी निर्मला दीदी जी कमल सेवाकेंद्र इंचार्ज के पावन सानिध्य में दिनांक 01 जनवरी 2023 प्रातः 9:30 बजे से एंटरटेनमेंट पैराडाइज, जवाहर सर्किल जयपुर में आयोजित अलौकिक समर्पण समारोह में उमंग-उल्लास के साथ 21 ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पण करने की प्रतिज्ञा ली। <br/><br/>राज्य मंत्री, राजस्थान समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना शर्मा जी ने कहा की जो अध्यात्म से जुड़ते है वह सांसारिक जीवन की दुविधाओं से बाहर हो जाते है राजनीति में नेता भी सफ़ेद कपड़े पहनते है लेकिन आप जो सफ़ेद वस्त्र धारण करते है उनमे और आप में बहुत अंतर है और यही कारण है आपकी विश्वसनीयता <br/>इस सांसारिक जीवन में बहुत बड़ी है | <br/><br/>दिल्ली शक्ति नगर सब जोन इंचार्ज एवं रशिया डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने कहा की बहनों को इस समर्पण समारोह से पूर्व 5 वर्ष ट्रेनिंग के लिए दिए जाते हैं ताकि वे देख सके कि हम इस मार्ग पर चल सकते हैं तथा सेवाकेंद्र की बहने भी देख सके कि बहने इस मार्ग पर चल सकती है और इनका अलौकिक परिवार भी देख सकें कि यह मार्ग पर सफल हो पाएगी जब सब की तरफ से यह सर्टिफिकेट मिलता है कि सफल होंगे तभी इनका समर्पण समारोह किया जाता है आज भारत की प्राचीन संस्कृति जो भारत को एक विश्व गुरु कहलवाती थी आज उस प्राचीन संस्कृति को उन्हें इस विश्व में लाने के लिए हम बहनों ने अपने जीवन का त्याग किया है और इस देश को श्रेष्ठ बनाने के लिए विकारों रुपी दुर्गुणों से स्वयं मुक्त कर अनेकों को मुक्ति प्रदान प्राप्त कराने के लिए अगर हमने अपना जीवन प्रभु अर्पित किया है तो यह बहुत बड़ा कार्य है |<br/><br/>जयपुर सब जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने बताया कि बाल अवस्था में कन्याएं श्रेष्ठ संस्कारों से युक्त होकर ब्रह्माकुमारी की शिक्षाओं का पालन कर रही है। यह ब्रह्माकुमारी बहने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नियमों के पालन करते हुए माता-पिता की स्वीकृति प्राप्त कर समाज कल्याण के लिए अथक रूप से अपना योगदान दे रही है। यह अलौकिक समर्पण समारोह एक तरह से अलौकिक विवाह की तरह होता है जिसमे परमपिता परमात्मा शिव को साक्षी मानकर ब्रह्माकुमारी बहने अपना जीवन भगवान शिव को अर्पित करती है। <br/><br/> कमल सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके निर्मला दीदी, सम्माननीय अतिथि जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज बी के फूल एवं जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके शील ने अपनी शुभकामनाएं अर्पित की।<br/><br/>देश के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के साथ- साथ सभी कुमारियों के परिवार जन आयोजन के साक्षी बनें। करीब 7000 से ज्यादा लोग समारोह में शामिल हुए।<br/>21 समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपने माता पिता के साथ जन कल्याण की सेवाओं में अपने जीवन समर्पित करने की नियम व मर्यादाओं की प्रतिज्ञाएं की ।<br/><br/>माउंट आबू से पधारे युगरतन भाई ने आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही बाड़मेर से इंटरनेशनल आर्टिस्ट स्वरूप पंवार जी एवं अन्य युवा कलाकारों ने दिव्य नृत्य, <br/>गीत नृत्य नाटिका एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display