त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

Register for this event
Feb 18 - 18, 2023 07:00 AM To 10:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( RELIGIOUS WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Project
    One God One World Family
  • Occasion
    Shiv Jayanti
  • Venue
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय, जावरा, जिला रतलाम
  • Center Phone
    09907648200
  • Center
    JAORA
  • Center Email
    jaora@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव ( One God One World Family )
  • Speaker
    1.मुख्य अतिथि श्री सुशील कोचट्टा (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जावरा) <br/>2. विशेष अतिथि श्री हंसराज सिंह टक्कर ( ज्ञानी पंजाबी समाज गुरुद्वारा जावरा)
  • Guests
    1.मुख्य अतिथि श्री सुशील कोचट्टा (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जावरा) 2. विशेष अतिथि श्री हंसराज सिंह टक्कर ( ज्ञानी पंजाबी समाज गुरुद्वारा जावरा)
  • Beneficieries
    1000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    जावरा (निज प्रतिनिधि) व्रत और उपवास से तन मन की शुद्धता के साथ ही हमारे कर्मों की निर्जरा भी होती है जाने अनजाने में किए हुए पापों का क्षय व्रत उपवास और साधना से होता है । उक्त उद्गार मुख्य अतिथि श्री सुशील कोचट्टा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद जावरा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा जावरा द्वारा पहाड़िया रोड स्थित सेंटर पर मनाए गए 87 वे शिव जयंती के अवसर पर व्यक्त किये, इस अवसर पर श्री कोचट्टा ने कहा कि भारत में मातृशक्ति धार्मिक व्रत व नियमों का बहुत पालन करती है जिसके फलस्वरूप आज भारत भूमि पर धर्म का झंडा ऊंचाइयों पर फेहरा रहा है । इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री हंसराज सिंह टक्कर ज्ञानी पंजाबी समाज गुरुद्वारा जावरा ने कहा कि धर्म के कार्यों को करने में कभी भी डरना नहीं चाहिए क्योंकि जब भी हम धार्मिक कार्य , पुण्य कार्य करने का संकल्प लेते हैं परमात्मा की शक्ति हमारे साथ रहती है। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र जावरा की संचालिका ब्रह्माकुमारी सावित्री दीदी ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर परमात्मा शिव की पूजा में आक,धतूरे, बेर, भांग,फल फुल आदि जो भी वस्तु चढाते हैं वह हमारी अशुद्धियों को बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा देती है , उक्त वस्तुएं केवल प्रतीक है ,शिव जी की सच्ची सच्ची पूजा तो तब मानी जाएगी जब हम हमारे मन की कड़वाहट,बुराइयों ,बेर भाव आदि को दूर करेंगे तथा एक दूसरे को सुख देंगे । महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जावरा द्वारा शिव संदेश भी नगर में वितरित किए गए जिसका विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया । तत्पश्चात सेवा केंद्र पर अतिथियों व सभी भाई बहनों ने शिव ध्वज फहराया तथा शिव ध्वज के नीचे खड़े रहकर परमात्मा भक्ति में लीन रहने, मन के संकल्पों को पवित्र रखने तथा सदेव परमात्म प्यार के नशे में रहने के शुभ संकल्पो को ब्रह्मकुमारी शिवकन्या दीदी के साथ दोहराया। महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा नगर में 4 स्थानों ध्यान मंदिर स्थित ध्यानेश्वर महादेव मंदिर,गीता भवन स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर, पिपली बाजार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर तथा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर ब्रह्मा कुमार भाई, बहनों ने उपस्थित रहकर आने वाले धर्मालु जनों को शिवरात्रि का महत्व बताते हुए शिव सन्देश पेम्पलेट व प्रसाद वितरित की । कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री एन के छारी ,मोहनलाल नागर,कमलेश धाकड़ ,नानालाल धाकड़, शालिग्राम धाकड़, केसरीमल कासोट, संदीप सोलंकी ,राकेश चावरे ,नन्दकिशोर राठौर, राकेश अरोड़ा, रवि राठौर , कमलेश सोलंकी, इंद्रजीत सेन,सुनील नेका ,देवेंद्र सामी, संजय मोदी, राम माली, मुन्ना लाल सोनी, महेश माली, तथा मातृशक्ति में निशा जेठाणिया ,प्रीति भाटी, रीना राठौर,रामकन्या धाकड़, निशा अरोड़ा ,मंजू माली ,विष्णु राठौर,सपना धाकड़, प्रिया चौरसिया, रेखा सोलंकी, पूनम रावल, ललिता मोदी, किरण शर्मा, पायल धाकड़, वंशिका शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।<br/> कार्यक्रम के अवसर पर कुमारी सौंदर्या अरोड़ा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश भाटी एडवोकेट ने किया आभार शैलेंद्र जेठाणिया दानू सर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जावरा सेवा केंद्र के भाई ,बहिन उपस्थित थे जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व को मनाया तथा एक-दूसरे को शिव जयंती की बधाइयां दी ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display