वॉइस ऑफ भीनमाल

Register for this event
Jan 29 - 29, 2023 03:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION
  • Category
    Cultural Event
  • Occasion
    --
  • Venue
    प्रभु वरदान, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र
  • Center Phone
    09414051650
  • Center
    BHINMAL
  • Center Email
    bhinmal@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    वॉइस ऑफ भीनमाल ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
    कृष्णा हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रेमराज बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण सिंह राठौड़ दासपा, मुंबई से प्रसिद्ध सिंगर कविता प्रसाद, सिंगर कुसुम, रेडियो मधुबन से RJ रमेश भाई, सौजन्यकर्ता ओमप्रकाश खेतावत, अशोक खेतावत
  • Beneficieries
    100
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    संगीत सात सुरों को, राजयोग आत्मा के साथ मूल्य को जगाता है - बीके गीता <br/><br/>उपरोक्त बोल ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र की संचालिका बीके गीता बहन ने वॉइस ऑफ भीनमाल के फिनाले प्रोग्राम में राजयोग की व्याख्या बताते हुए कहा उन्होंने कहा साधना के लिए एकांत और एकाग्रता की आवश्यकता होती है। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, रेडियो मधुबन तथा खेतावत फाइनेंशियल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वॉइस ऑफ भीनमाल कॉन्टेस्ट का फिनाले कृष्णा हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रेमराज बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण सिंह राठौड़ दासपा, मुंबई से प्रसिद्ध सिंगर कविता प्रसाद, सिंगर कुसुम, रेडियो मधुबन से RJ रमेश भाई, सौजन्यकर्ता ओमप्रकाश खेतावत, अशोक खेतावत के मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर डॉ प्रेम राज बोहरा ने सभी प्रतिभागी प्रतिभागियों को अपने शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी का उदाहरण देते हुए राजयोग की महिमा की। सौजन्यकर्ता ओम प्रकाश खेतावत ने कहा भीनमाल में इतनी अच्छी प्रतिभाये है जिनको चुनने का कार्य ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया जो सराहनीय है । श्रवण सिंह राठौड़ ने युवा कलाकारों को सतत अभ्यास करते रहने की प्रेरणा दी और संस्था को शुभकामनाएं दी। RJ रमेश भाई ने रेडियो मधुबन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का परिचय दिया। इस दौरान ऍड. सुरेश बोहरा ने रामायण की चौपाई गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात नैना बहन ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया तथा पिंडवाड़ा से आए हुए जगदीश भाई ने एक सुंदर मारवाड़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस कॉन्टेस्ट में कुल 35 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया जिनमें से चुने गए प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय निर्णायक सिंगर कविता प्रसाद, सिंगर कुसुम द्वारा घोषित किए गए । जिनमें प्रथम स्थान भरूड़ी के सुमित कुमार, द्वितीय स्थान नरेश दहिया तथा मनीषा परमार और तृतीय स्थान कार्तिक परिहार, मुकेश कुमावत, बीके सुमन ने प्राप्त किया। इस दौरान सिंगर कविता प्रसाद और सिंगर कुसुम ने आध्यात्मिक प्रेरणादायी गीतो द्वारा अपनी बहोत सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की रौनक बढाई। कार्यक्रम का मंच संचालन अर्जुन भाई द्वारा किया गया तथा धन्यवाद भारत विकास परिषद संरक्षक नैनाराम जी चौहान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद से संदीप देवासी, महेंद्र जी शर्मा, गुमानसिंह राव, हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के ओखा राम बोस, उद्बोधक मीठालाल जांगिड़, मीना अग्रवाल, शारदा खेतावत, ममता खेतावत, हसमुख भाई, गणेश भाई, बीके कीर्ति बहन, बीके संध्या बहन, बीके अंजलि बहन ने अपनी प्रमुख उपस्थिति दर्शायी। <br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display