Program Brief
रीवा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संस्कृति की ओर,मे कला एवं संस्कृति विभाग का कार्यक्रम रीवा में ब्रह्मा कुमारीज केंद्र रीवा में बसंत पंचमी के दिन आयोजित किया गया । जिसमें एक कवि सम्मेलन का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें रीवा संभाग के वरिष्ठ अग्रणी कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर कार्यक्रम में रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी में पधारे। इस कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अग्रणी रचनाकारों ने ब्रह्माकुमारी दीदी निर्मला जी को (जोनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन को,, विंध्य सरस्वती सम्मान से अलंकृत किया।।मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे डॉक्टर मुजीब खान, डॉक्टर मुकेश एंगल, ओम शांति डॉ हरीश चंद्र द्विवेदी नारायण दीवानी त्रिवेदी । नारायण डीगवानी, शाहिद परवेज, भृगुनाथ पांडेय, गया प्रसाद, श्रीवास ममता नरेंद्र सिंह, ममता सिंह, सुधा सिंह बघेल, राजेंद्र निगम, प्रमोद पांडे थानेदार, ज्योत्सना सिंह, प्राचार्य बीके दीपक तिवारी, राकेश शुक्ला, अनुराधा श्रीवास्तव, डॉक्टर ज्योत्सना सिंह, बीपी सिंह, डॉक्टर एच के पांडे, ममता नरेंद्र सिंह, पत्रकार संदीप जाडिया, किरण सिंह, धनंजय सिंह, उषा सिंह, शैलेश शुक्ला तमन्ना अंसारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुरेश बिश्रोई, जावेद सौदागर, राम लखन सिंह महगना, नागेंद्र मिश्रा मणि, विष्णु दत्त गौतम, रागिनी सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, विष्णु दत्त गौतम, उषा सिंह, बीके सुभाष, बीके नम्रता, डॉ अर्चना बहन, बीकेज्योति, बीके सत्येंद्र भाई, बी के बिंदु बहन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगनी ब्रह्माकुमारी बीके निर्मला दीदी तिलक लगाकर, साफा पहनाकर के सम्मान किया और अनेक प्रकार के सम्मान से सम्मानित करके आदरणीय कलेक्टर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर सभी समाजसेवियों ने कलेक्टर रीवा को अनेक प्रकार के सम्मान और उपहार भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।।।...