Kavi Sammelan

Register for this event
Feb 06 - 06, 2022 05:00 PM To 08:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( ART & CULTURE WING )
  • Category
    Cultural Event
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Bramha Kumari Center, Jhiriya Rewa, MP
  • Center Phone
    09425124193
  • Center
    REWA B K MARG
  • Center Email
    jhiriya.rew@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Kavi Sammelan ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    DR. ILLAYA RAJA (Rewa Collector), Siddharth Shrivastav (Kavi), Haji A.K. Khan
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    रीवा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संस्कृति की ओर,मे कला एवं संस्कृति विभाग का कार्यक्रम रीवा में ब्रह्मा कुमारीज केंद्र रीवा में बसंत पंचमी के दिन आयोजित किया गया । जिसमें एक कवि सम्मेलन का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें रीवा संभाग के वरिष्ठ अग्रणी कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर कार्यक्रम में रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी में पधारे। इस कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अग्रणी रचनाकारों ने ब्रह्माकुमारी दीदी निर्मला जी को (जोनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन को,, विंध्य सरस्वती सम्मान से अलंकृत किया।।मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे डॉक्टर मुजीब खान, डॉक्टर मुकेश एंगल, ओम शांति डॉ हरीश चंद्र द्विवेदी नारायण दीवानी त्रिवेदी । नारायण डीगवानी, शाहिद परवेज, भृगुनाथ पांडेय, गया प्रसाद, श्रीवास ममता नरेंद्र सिंह, ममता सिंह, सुधा सिंह बघेल, राजेंद्र निगम, प्रमोद पांडे थानेदार, ज्योत्सना सिंह, प्राचार्य बीके दीपक तिवारी, राकेश शुक्ला, अनुराधा श्रीवास्तव, डॉक्टर ज्योत्सना सिंह, बीपी सिंह, डॉक्टर एच के पांडे, ममता नरेंद्र सिंह, पत्रकार संदीप जाडिया, किरण सिंह, धनंजय सिंह, उषा सिंह, शैलेश शुक्ला तमन्ना अंसारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुरेश बिश्रोई, जावेद सौदागर, राम लखन सिंह महगना, नागेंद्र मिश्रा मणि, विष्णु दत्त गौतम, रागिनी सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, विष्णु दत्त गौतम, उषा सिंह, बीके सुभाष, बीके नम्रता, डॉ अर्चना बहन, बीकेज्योति, बीके सत्येंद्र भाई, बी के बिंदु बहन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगनी ब्रह्माकुमारी बीके निर्मला दीदी तिलक लगाकर, साफा पहनाकर के सम्मान किया और अनेक प्रकार के सम्मान से सम्मानित करके आदरणीय कलेक्टर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर सभी समाजसेवियों ने कलेक्टर रीवा को अनेक प्रकार के सम्मान और उपहार भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।।।...
  • Special Moments
    बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी को विंध्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विंध्य क्षेत्र रीवा के सम्माननीय सभी अग्रणी कवि, रचनाकार एवं हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार की ओर से प्रदान किया गया।
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    डॉक्टर इलैया राजा टी, कलेक्टर रीवा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला रीवा में कलेक्टर रीवा का विदाई और सम्मान समारोह आयोजित किया इस विदाई समारोह में कलेक्टर रीवा ने कहा की रीवा में मेरा सेवा का कार्य बहुत ही सुखी और गौरवपूर्ण रहा। मुझे यहां के लोगों का सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद बहुत मिला। अब मैं यहां से जबलपुर जाकर के यहां की सेवाओं और आशीर्वाद से मैं 10 गुना ज्यादा अच्छा कार्य कर पाऊंगा। यह मुझे पूर्ण विश्वास है और रीवा वासियों के इरादे और उमंग उत्साहबहुत ही अच्छा है। यहां के लोग बहुत ही मेहनती ईमानदार और अच्छे व्यक्तित्व के हैं। यहां पर जो मुझे सभी का सहयोग मिलेगा मिला है वह मेरे लिए यादगार के रूप मे रहेगा। जीवन पर्यंत आप लोगों का स्नेह और शुभकामना को याद रखूंगा।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display