मुख्या अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने ओने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए आध्यात्मिक शशक्ति करण बहुत जरुरी है |उन्होने कहा कि हम सब के लिए सत्संग बहुत जरुरी है | विशेष कर युवा पीढ़ी को इस और ध्यान देना चाहिए | ब्रह्मकुमारिज द्वारा स्कूल व कालेजो के साथ ग्रामीणों में इसी तरह आयोजन करके चेतना बढ़नी चाहिए |भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ल जी ने कहा कि दया धर्म का मूल है |और अहंकार अधर्म का मूल है आध्यत्मिकता से जुड़कर ही हम अपने में इन गुणों को जागृत कर सकते है | परमात्मा ही दया और करुणा के सागर है l उनसे ही हम अपने में दया और करुणा भर सकते है |