इस वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर ब्रह्मा कुमारी आमतल्ला सेवा केंद्र द्वारा सप्तमी से नवमी तक जिवंत दुर्गा का आयोजन किया गया | प्रोग्राम का सुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमे प्रधान अतिथि : तृप्ति काला पहाड; सभापति : डॉ ध्यानेश नारायण चक्रवर्ती; विशेष अतिथि : देवाशीष बाग; संपादक: सोमेंद्र घोष, ब्रह्माकुमारी अंजना बेहन और ब्रह्माकुमारी दिपाली बेहन उपस्तिथ थे | साथ ही प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे लोगों को आत्मा, परमात्मा का संक्षिप्त परिचय दिया गया और साथ ही सात दिन के कोर्स का फॉर्म भरवाया गया |