देवतलाब सेवा केंद्र में गणतंत्र दिवस पैर धवजा रोहन किया गया इसके साथ ही आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की और विषय पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई । मुख्य अतिथि के रूप में मैं अखिलेश सिंह विधायक प्रतिनिधि देवतालाब और सेक्रेटरी ग्राम पंचायत देवतालाब शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बक लता बहन ने की इस अवसर पैर अतिथियों को राष्ट्र प्रेम स्वच्छता सद्भावना न आप स प्रेम और नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया।
Special Moments
Group Photo session.
Cultural Programs
Testimonials
इस अवसर पर आपने हमें यहाँ बुलाकर बहुत ही ही सुन्दर प्रेरणादायी और और आध्यात्मिक ज्ञान से भरपूर किया है ।