निराकार शिव की कहानी ब्रहमाकुमारी की जुबानी

Register for this event
Feb 19 - 20, 2022 11:00 AM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA (CHANDIGARH Sector :- 43-A) ( RELIGIOUS WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Occasion
    Shiv Jayanthi
  • Venue
    दशहरा ग्राउंड, सेक्टर- 43, चंडीगढ़
  • Center Phone
    09878021894
  • Subject/Topic/Theme
    निराकार शिव की कहानी ब्रहमाकुमारी की जुबानी ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
    बीके उत्तरा दीदी जी (पंजाब जोन इंचार्ज), बीके महिंदर भाईजी (शांतिवन, किचन ), बीके भानु भाई जी (अधिकारी, ग्लोबल हॉस्पिटल )
  • Beneficieries
    350
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    सेक्टर 43 दशहरा ग्राउंड में आयोजित "निराकार शिव की कहानी- ब्रह्मा कुमारी की जुबानी" कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कविता दीदी ने बताया कि शिव सब धर्मों में मान्य है और सब धर्मों में उन्हें सुख शांति का सागर माना गया है। शिव ज्योति स्वरूप है, उनका रूप प्रकाश की तरह है। वास्तव में शिव का अर्थ है कल्याणकारी और सारी सृष्टि के लिए कल्याणकारी परमात्मा ही हो सकता है। अब हमें भी परमात्मा के समान सुख शांति प्रेम का सागर बनना चाहिए और परिवार में बहुत सुख और प्रेम से रहना चाहिए। दो दिवसीय प्रदर्शनी में सैकड़ों लोगों ने मेडिटेशन का अनुभव भी किया और कर्मों की कहानी को भी समझा। बच्चों ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए और अनेक लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। <br/>21 फरवरी से ब्रह्माकुमारी सेक्टर -43 सेवा केंद्र पर साप्ताहिक मेडिटेशन कोर्स भी शुरू किया गया । कार्यक्रम में सेक्टर 42 और सेक्टर 45 मंदिर के प्रधान शिव कुमार नागपाल और हर्ष कुमार भी उपस्थित थे ।<br/>महाशिवरात्रि से पूर्व विशेष कार्यक्रम "निराकार शिव की कहानी- ब्रह्मा कुमारी की जुबानी" आजोजन किया गया । <br/> ब्रह्माकुमारीज द्वारा दशहरा ग्राउंड सेक्टर 43 चंडीगढ़ में महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संचालिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में परमात्मा शिव का सभी धर्मों से संबंध दर्शाया और पंडाल में आने वाले सभी लोगों को ब्रह्माकुमारी बहने और भाई चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शिव और शिवरात्रि का रहस्य समझाए। पंडाल में चार प्रकार की प्रदर्शनी आयोजन किया गया । <br/>*इसमें सबसे पहले मानसिक शांति एवं खुशहाल जीवन बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान प्रदर्शनी दर्शाई | <br/>*एक स्थान पर राजयोग बनाए निरोग प्रदर्शनी होगी जिसमें व्यसनों से मुक्ति एवं राजयोग मेडिटेशन से स्वास्थ्य लाभ संबंधी बातें समझाई । गुस्सा करने से बीपी, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियां होती हैं और इनसे बचने का निवारण भी इसमें समझाया । देवता या परमात्मा कोई भांग, शराब आदि नहीं ग्रहण करते यह भी इसमें समझाया | <br/>*निराकार शिव सभी धर्मों में मान्य है एवं सर्वोपरि हैं, इसको समझाने के लिए विशेष प्रदर्शनी। <br/>*सुकर्म और पाप कर्मों का मनुष्य के जीवन पर क्या प्रभाव होता है इसके लिए भी प्रदर्शनी रखी गई है।<br/>* शांति की अनुभूति के लिए मेडिटेशन कक्ष बनाया गया । <br/>कार्यक्रम की रूप-रेखा :<br/> उपरोक्त कार्यक्रम 19-20 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से सांय 7:00 बजे तक दशहरा ग्राउंड सेक्टर 43 में रखा गया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display