Program Brief
-----प्रेसनोट,,,,,,<br/>*नशे को छोड़ो प्रभु से नाता जोड़ो-- ब्रह्माकुमारीज*<br/> --31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस<br/>---सागर मध्यप्रदेश<br/> --- *आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर* थीम को लेकर व्यसन मुक्ति रथ के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा व्यसन मुक्ति रैली।<br/><br/> -----नशा चाहे जो भी हो, चाहे बीड़ी का, तंबाकू का, या शराब का वह मानव को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक और आध्यात्मिक नुकसान अवश्य पहुंचाता है। पहले मनुष्य इन व्यसनों को खरीदने में अपना पैसा बर्बाद करते हैं, फिर इन से होने वाले रोगों के इलाज में भी लोगों का बहुत पैसा बर्बाद हो जाता है। अंत में हमारे हाथ में कुछ नहीं आता ना पैसा और ना जीवन। नशे के सेवन से हमारे मन के विचार नेगेटिव और चिंता वाले बनते जाते हैं, जिससे हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। जीवन में तनाव और टेंशन आ जाता है। समाज में भी नशा करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता। आज कोई भी व्यक्ति नशा करने वालों से दूर ही रहना चाहता है उनसे दोस्ती या संबंध नहीं बनाना चाहता। आध्यात्मिक दृष्टि से भी यदि हम देखें तो नशा हमें मानव से दानव बना देता है। नशा व्यक्ति को भिखारी बना देता है, जबकि आध्यात्म हमें मानव से देव बनने का लक्ष्य देता है। तो इस प्रकार से हमें नशे से हर प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ता है। उक्त विचार सागर सेवा केंद्र प्रभारी बीके छाया दीदी ने रैली के माध्यम से व्यक्त किए।<br/> <br/> ----ब्रह्माकुमार मुकेश भाई ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसे हम मानव सेवा में लगाकर समाज के आगे एक आदर्श व्यक्ति का उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं, तथा अनेकों की दुआएं और आशीर्वाद के पात्र बनकर हम भगवान को भी प्राप्त कर सकते हैं, इतना यह मानव जीवन महान है। लेकिन हाय रे मानव तू परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ रचना होकर भी देह-अभिमान के वश इन व्यसनों के दलदल में फंस कर आज मानवता को शर्मसार कर रहा है। उन्होंने इन व्यसनों के जाल से मुक्त होने के लिए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जो राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है उसके नियमित अभ्यास से हम अपना मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा कर, स्वयं को सकारात्मक परिवर्तन की ओर ले जा सकते हैं, और इनसे सहज मुक्ति पा सकते हैं तथा अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।<br/> <br/> -----ब्रम्हाकुमारी प्रगति बहन निधि बहन सुनील भाई पीयूष भाई गोविंद भाई ने भी व्यसन मुक्ति के नारे लगाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।।।।<br/>सादर-------