कल्याण ईस्ट ब्रह्मा कुमरिज़ हनुमान नगर सेवा केंद्र को हिन्दू स्वागत यात्रा समिति की और से हिन्दू नवा वर्ष स्वागत यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था । इस यात्रा में ब्रह्मा कुमरिज़ संसथान के साथ नगर की अन्य संस्थाओं ने भी शामिल थे । रैली में ब्रह्मा कुमरिज़ संसथान द्वारा सभी को शांति का सन्देश दिया गया । रैली का प्रमुख आकर्षण श्री. लक्ष्मी और श्री. गणेश जी की चैतन्य देविओं की झांकी रहा । चैतन्य देविओं ने नए साल में हमें संपन्न और विग्न मुक्त बन ने का सन्देश दिया । सभी अतिथियो को ब्रह्मा कुमरिज़ संसथान का सेवा वर्ग का स्लोगन देकर विभिन्न <br/>क्षेत्र का सेवावों का अवगत कराया गया । बी के रेणुका बहन, बी के भावना बहन के साथ अनेक बीके भाई भेहनों ने इस रैली में भाग लिया । कल्याण ईस्ट ब्रह्मा कुमरिज़ हनुमान नगर सेवा केंद्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । <br/>