Spiritual Empowerment

Register for this event
Jul 07 - 15, 2022 09:00 AM To 10:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA
  • Category
    Dialogue Session
  • Project
    Spiritual Empowerment for Kindness & Compassion (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    World Youth Skills Day
  • Venue
    Sun Valley School, Anupam Monensary School, Sacred Soul Public School
  • Center Phone
    07973052206
  • Subject/Topic/Theme
    Spiritual Empowerment ( Spiritual Empowerment for Kindness & Compassion (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Pawan Bhai Ji
  • Guests
    Mrs. Chand Pushkarna(Principal, Sun Valley School), Sardar Surinder Singh(Principal, Sacred Soul Public School), Mr. Manoj Sareen (Principal, Anupam School)
  • Beneficieries
    350
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    Spiritual Empowerment through value education and Rajyoga meditation among Students was organized at 3 schools.<br/>Chief guests:-<br/>1. Mrs. Chand Pushkarna(Principal, Sun Valley School)<br/>2. Sardar Surinder Singh(Principal, Sacred Soul Public School)<br/>3. Mr. Manoj Sareen (Principal, Anupam School)<br/><br/>1. करुणा और दया के लिए आद्यात्मिक सशक्तिकरण की आवश्यकता विषय पर अनुपम मोंटेशरी स्कूल मे एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे 150 विद्यार्थियों और टीचर्स ने भाग लिया। ब्रह्मा कुमार पवन भाई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें बुराइयों को दान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्रोध का दान मांगते हुए कहा कि क्रोध महाशत्रु को मन से निकाल सहन शीलता का गुण धारण करो। जो सहन करते हैं वोही शहंशाह बनते हैं। सारे विशव को शांति का दान देने के लिए रोज 15 मिनट मौन धारण करो। प्रकृति और पर्यावरण की संभाल करे। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल भ्राता मनोज सरीन ने भी अपनी शुभ कामनाएं दी। <br/><br/>2. करुणा और दया के लिए आद्यात्मिक सशक्तिकरण की आवश्यकता विषय पर सेक्रेड सोल पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को अपने आप से प्रतिज्ञा करने के लिए एक प्रतिज्ञा फार्म दिया गया। विद्यार्थियों ने अपनी सुविधा अनुसार 6 प्रतिज्ञाओं में से किसी एक या एक से ज्यादा को अपने जीवन मे धारण करने का संकल्प लिया। सहनशीलता के व्रत को जीवन में धारण कर क्रोध मुक्त बनने का दृढ संकल्प लिया<br/>जिसकी आज सारे विशव को अति आवश्यकता है। उन्होंने वचन दिया कि वो मन वचन कर्म से किसी को भी दुख नहीं देंगे। सर्व धर्मों का आदर करेंगे। आपस में भाई चारे की भावना रखेंगे। सारे देश में व विशव में शांति बनाये रखने के लिए रोज 15 मिनट मौन धारण करेंगे।<br/>Program was covered in Dainik bhaskar and Dainik jagran news papers
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display