Program Brief
अम्बिकापुर महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) द्वारा सरगुजा जिले में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान ‘‘नवाबिहान’’ चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने उक्त अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया था।<br/>इसी तारतम्य में 29 जून को सरगुजा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था तथा अन्य स्वयं सेवी संगठन के नेतृत्व में कार्मेल स्कूल के छात्र- छात्राओं को जागरूक करने हेतु ‘‘नवाबिहान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान भी शामिल है।<br/> कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मानव जीवन पर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई, एवं छात्र जीवन से ही, समाज में फैल रहें इस जहर को दूर करने की योजना बनाने के लिये स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।<br/>अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला जी द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहकर समाज में एक नयी पहल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।<br/>सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका विद्या दीदी स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि बच्चों को अच्छा संग करना है, अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य तक पहुँचने का नशा रखना है तथा कड़ी मेहनत करनी है, तो हम हर प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रख सकते है, और हम अपने लक्ष्य पर जरूर पहुँच सकते है। हमें सदा परमात्मा का संग करना है जिससे हमारी आत्मशक्ति बढ़ती रहेगी।<br/>कार्यक्रम में बच्चों एवं उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथियों को शपथ दिलाकर नशे से दूर रहने की पहल की गई। आयोजन के दौरान थाना प्रभारी गांधीनगर एवं सायबर सेल प्रभारी कलीम खान, कार्मेल स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर जीवा, ‘‘नवाबिहान’’ कोऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा, सीनियर सोशल वर्कर वंदना दत्ता, गायत्री परिवार से अमृता जायसवाल, सुनिधि शुक्ला एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। तथा कार्मेल स्कूल के लगभग 2000 छात्र- छात्रायें उपस्थित थे।