भ्राता आशीष ज्योतिषी ( सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्र्शासनिक अधिकारी ),
भ्राता प्रवीण सिंह ( पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग खेरी के जीएनएम प्रिंसिपल )
तनुज शर्मा ( एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रभारी )
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मण्डला के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के "मेडिकल विंग" द्वारा "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ।<br/>इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के क्षैत्रिय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, साथ मे ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, पुणे से ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी, सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्र्शासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी, पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग खेरी के जीएनएम प्रिंसिपल प्रवीण सिंह, एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रभारी तनुज शर्मा, इंस्टीट्यूट के स्टाफ सहित छात्रायें उपस्थित रहे। <br/>सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।<br/>ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के "मेडिकल विंग" का परिचय दिया।<br/>ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी को "अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस" की शुभकामनाएं दीं साथ ही बताया कि नर्सिंग मानव समाज को देखभाल और स्नेह के बंधन से बांधती है। कोविड -19 महामारी में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।आप सभी का योगदान मेडिकल जगत में अतुल्यनीय है। साथ साथ सभी को मेडिटेशन का महत्व भी बताया। <br/>ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि नर्स चिकित्सा जगत की सबसे पहली इकाई है। नर्स निःस्वार्थ होती हैं जिनके अंदर सेवाभाव होती है। अपनी हर तकलीफ को भुलाकर दूसरों को तकलीफ से दूर करती हैं। <br/>सरदार पटेल नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्र्शासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी ने "अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस" का कार्यक्रम करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया साथ ही आगामी दिनों में एकाग्रता बढ़ाने के लिए सभी छात्राओं को राजयोग सिखाने हेतु आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम के बाद सभी छात्रायें बहुत खुश हुई। सभी को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ज्ञानामृत दी।
Special Moments
Cultural Programs
Testimonials
सरदार पटेल नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्र्शासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी ने "अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस" का कार्यक्रम करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया साथ ही आगामी दिनों में एकाग्रता बढ़ाने के लिए सभी छात्राओं को राजयोग सिखाने हेतु आमंत्रित किया।