ब्रह्मा कुमारीज पिसवली सेंटर से बी.के. ज्योति बेहेन को नरेंद्र कान्वेंट स्कूल में निमंत्रण दिया गया था l इंटरनेशनल योग डे के निमित्त स्कूल के बच्चों को बी.के. ज्योति बहन ने कहा शरीर के स्वस्थ्य के साथ साथ हमे मेन्टल और इमोशनल हेल्थ पर भी ध्यान देना जरुरी है l डॉ. बिंदु बेहेन ने स्टूडेंट्स को एक्सरसाइज कराई और नियमित रूप से एक्सरसाइज करने का महत्व बताया l स्कूल के प्रिंसिपल को बी.के. ज्योति बहन ने ईश्वरीय सौगात देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया l