२१ जून २०२२,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत विशेष योग और मेडिटेशन का कार्यक्रम फातिमा कान्वेंट स्कूल डोंबिवली पश्चिम में ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। <br/>आदरणीय प्रिंसिपल सिस्टर ममता जी ने टीचर बहनों का शब्द सुमनों से स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान बी. के. प्रार्थना और बी. के. मयूरी बहन ने स्वस्थ तन की जानकारी दी। ब्रीदिंग एक्सरसाइज और विविध योगासन बच्चों को सिखाएं। राज योग कमेंट्री से योग कराया गया। ३०० बच्चे और ८ शिक्षक भी अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ सभी आसन सीखें। प्रिंसिपल सिस्टर ममता जी ने सभी टीचर बहनों का वोट ऑफ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त किया । <br/><br/>साथ साथ जी.आर. डिग्री कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स - डोम्बिवली पूर्व में भी विशेष योग और मैडिटेशन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बी. के. मुन्नी बहन और बी. के. आर्य बहन ने योग एवं राजयोग की जानकारी दी। विविध योगासन बच्चों को सिखाएं। राज योग कमेंट्री से योग कराया गया। प्रिंसिपल आरज़ू सुनील डिसौज़ा और संजय मोरे जी ने सभी टीचर बहनों का वोट ऑफ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त किया ।