International Yoga Day

Register for this event
Jun 21 - 21, 2022 10:00 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST
  • Category
    Yoga Event
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    International Yoga Day
  • Venue
    Fatima Convent School, Dombivli (West) & G.R. Patil College of Arts & Commerce, Dombivli (East)
  • Center Phone
    09987410005
  • Center
    DOMBIVALI
  • Subject/Topic/Theme
    International Yoga Day ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Munni<br/>BK Arya<br/>BK Mayuri<br/>BK Prarthna
  • Guests
    Sister. Mamta, Principal Sister. Arzoo Dsouza, Principal Degree College, Bro. Sanjay More, Principal Junior College
  • Beneficieries
    500
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    २१ जून २०२२,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत विशेष योग और मेडिटेशन का कार्यक्रम फातिमा कान्वेंट स्कूल डोंबिवली पश्चिम में ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। <br/>आदरणीय प्रिंसिपल सिस्टर ममता जी ने टीचर बहनों का शब्द सुमनों से स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान बी. के. प्रार्थना और बी. के. मयूरी बहन ने स्वस्थ तन की जानकारी दी। ब्रीदिंग एक्सरसाइज और विविध योगासन बच्चों को सिखाएं। राज योग कमेंट्री से योग कराया गया। ३०० बच्चे और ८ शिक्षक भी अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ सभी आसन सीखें। प्रिंसिपल सिस्टर ममता जी ने सभी टीचर बहनों का वोट ऑफ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त किया । <br/><br/>साथ साथ जी.आर. डिग्री कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स - डोम्बिवली पूर्व में भी विशेष योग और मैडिटेशन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बी. के. मुन्नी बहन और बी. के. आर्य बहन ने योग एवं राजयोग की जानकारी दी। विविध योगासन बच्चों को सिखाएं। राज योग कमेंट्री से योग कराया गया। प्रिंसिपल आरज़ू सुनील डिसौज़ा और संजय मोरे जी ने सभी टीचर बहनों का वोट ऑफ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त किया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display