World No Tobacco Day

May 31 - 31, 2022 09:00 AM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL WING )
  • Category
    Exhibition
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Anti-Tobacco Day / World No Tobacco Day
  • Venue
    Samastipur Railway Station
  • Center Phone
    07739724333
  • Center
    SAMASTIPUR
  • Center Email
    samastipur@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    World No Tobacco Day ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    B.K. Krishna Bhai jee,
    B.K. Savita Behan jee,
    B.K. Tarun
  • Guests
    Shri J. K. Singh (Additional Divisional Railway Manager, Samastipur Railway Division) Shri Vinay Kumar (Divisional Environment & House-keeping Manager, Samastipur Railway Division) Shri C. K. Das (Chief Health Inspector, Samastipur Railway Division) Shri Pushpak Kumar (Chief Health Inspector, Samastipur Railway Division) Shri K. P. Rai (Station Superintendent, Samastipur Railway Division)
  • Beneficieries
    1225
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा एडीआरएम जे.पी. सिंह ने करते हुए कहा कि ब्रह्मा कुमारीज का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। प्रदर्शनी के द्वारा दिनभर यात्रियों को जागरूक करने की सेवा और उन्हें व्यसन मुक्ति के लिए राजयोग प्रशिक्षण देने का शुभ संकल्प महान सेवा है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण भाई ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के अनुसार तंबाकू सेवन करने वाले हर दो व्यक्ति में से एक की मौत का कारण तंबाकू है। विश्व भर में प्रतिवर्ष 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु का कारण तंबाकू और तंबाकू से संबंधित विभिन्न व्यसन हैं। सिगरेट में 700 ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो कैंसरकारक हैं। भारत में कैंसर के मरीजों का सबसे बड़ा कारण तंबाकू का अत्यधिक सेवन ही है। इस वर्ष की थीम विश्व स्वास्थ्य संगठन ने `तंबाकू-पर्यावरण के लिए खतरा` निर्धारित की है और इस विषय पर आंकड़े जारी करते हुए कहा है- एक सिगरेट के उत्पादन से लेकर निष्पादन तक लगभग 4 लीटर पानी की बर्बादी होती है। 300 सिगरेट बनाने में एक पूरे हरे-भरे वृक्ष की हानि होती है। अब तक सिगरेट के निर्माण में करीब 60 करोड़ पेड़ काटे जा चुके हैं और 2200 करोड़ टन जल की बर्बादी हुई है। तंबाकू की खेती के कारण कई देशों का बड़ा भूभाग, जिसमें भारत भी शामिल है- तेजी से बंजर हो रहा है। सिगरेट के सेवन से हमारा स्वास्थ्य जलता है, धन जलता है, संबंध जलते हैं और जीवन भी जलकर अंततः नष्ट हो जाता है। इसके विपरीत राजयोग के नियमित अभ्यास से हम खुद भी शीतल रहते हैं और सबको शीतलता प्रदान करते हैं।

    कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृष्ण भाई ने कहा - हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं किंतु तंबाकू एवं अनेक प्रकार के व्यसनों से मुक्ति की आजादी मनाना अभी बाकी है।

    सविता बहन ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा व्यसनों पर विजय प्राप्त करने की विधि बताई।

    ओम प्रकाश भाई ने व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी का सभी को अवलोकन कराया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक विनय कुमार, स्टेशन अधीक्षक के पी राय, रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दासजी एवं पुष्पक कुमार आदि उपस्थित थे।

    दिन भर में हजारों लोगों ने इस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और व्यसन-मुक्ति हेतु राजयोग मेडिटेशन के लिए नामांकन करवाया। एक अद्भुत व्यसनों की दान-पेटी में लोगों ने व्यसन का दान भी दिया।
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    64

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display