आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के तहत आज मालपुरा सेवा केंद्र पर राजयोग द्वारा बालिकाओं का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। <br/>जिसमें मुख्य अतिथि शांति शर्मा और सुनीता जी गवर्नमेंट टीचर उपस्थित रहे। <br/>कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र इंचार्ज जीत दीदी ने कहा कि आप बालिकाएं अपने बड़ों का कहना माने, बड़ों का सम्मान करें। <br/>दीदी जी ने बच्चियों को कहा कि आप बुरी आदतों को छोड़कर और अच्छी आदतें को अपने जीवन में अपनाकर अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हो। <br/>कार्यक्रम में बच्चियों को कई प्रकार की शारीरिक गतिविधियां और खेल के द्वारा नैतिक मूल्य के बारे में बच्ची बालिकाओं को प्रेरित किया। <br/>बच्चियों को कई प्रकार के गेम्स भी खिलाए गए और कुमारी परी ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
Special Moments
सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित किया और बालिकाओं को कई प्रकार के गेम्स खिलाते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों के बारे में समझाया।