आज दिनांक 11 मार्च 2022 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना पर अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में नारी सम्मान समारोह रखा गया l जिसमें देशभर में सी.ए. के परीक्षा में टॉप करने वाली नंदनी, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में कई मेडल जीतने वाली ईशा सिंह, पुलिस सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी भदौरिया व अन्य महिला आरक्षक सुलेखा सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग से मीना डीकाटे मैंट्रेन एवं अन्य सिस्टर सरला तोमर ललिता गुप्ता रागिनी चौहान सुमन राठौर मीना देवी महिला बाल विकास से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा शर्मा जैन मंदिर की संयोजिका एवं मंच संचालन करने वाली श्रीमती शिल्पी जैन एवं अन्य मातृशक्तियों ने भाग लिया l <br/>आदरणीय पूजनीय तपस्वी बचपन से समर्पित बी.के. रेखा बहन जी द्वारा नारी शक्ति की विवेचना की एवं कहा कि नारी शक्तियां तो हमारी आदिकाल से लक्ष्मी पार्वती एवं सरस्वती के रूप में बताई गई हैं l आज हम लोग ऐसे दिवस मना कर शक्तियों का समाज में गौरव बढ़ाते हैं l डॉ आर सी बांदेल पूर्व सी.एम.एच.ओ द्वारा भी नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए l उन्होंने उदाहरण स्वरूप समझाया कि नारी सभी क्षेत्र में अग्रणी है l जैसे कि वैज्ञानिक क्षेत्र में कल्पना चावला आध्यात्मिक क्षेत्र में मीराबाई राजनीतिक क्षेत्र में श्रीमती इंदिरा गांधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में महारानी लक्ष्मी बाई आदि के उदाहरण प्रस्तुत किए गए l सुश्री ईशा सिंह ने भी किस प्रकार से भारत का मान वर्धन किया l उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कई मेडल जीते एवं उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में भी मैं अन्य और मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करूंगी l कुमारी नंदिनी ने भी किस प्रकार सी.ए. की परीक्षा में पूरे भारत में टॉप किया l अपने अनुभव सुनाए और कहा कि मेरे माता-पिता प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हैं l मैं भी इस विद्यालय से जुड़ी हुई हूं बताया कि जहां चाह है वहां रहा है कर्म किए जा फल की चिंता मत कर l<br/>तत्पश्चात श्रीमती लक्ष्मी भदौरिया ने जो कि पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं अपने अनुभवों में बताया कि हमेशा ऐसा कार्य करें कि किसी को हानि भी ना हो और लोग सुधर जाएं l अंत में डॉक्टर सावित्री राज सहायक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र मुरैना अपने कार्यकाल में की जा रही सारी योजनाओं के ऊपर ध्यान आकर्षित किया l <br/>समारोह में उपस्थित मेट्रन मीना डीकाटे, सिस्टर इंचार्ज ललिता शर्मा, सिस्टर सरला ने अपने अपने कार्यों का अनुभव सुनाया और बताया कोरोना की लहर के समय मरीज के रिश्तेदार भी छोड़ कर चले जाते थे l उस समय नर्सेज दें किस प्रकार से उनकी सेवा करती थी l अमूल्य है इसी श्रंखला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा शर्मा एवं श्रीमती शिल्पी जैन ने भी अपने अपने उद्गार प्रस्तुत किए l <br/>कार्यक्रम की अंतिम बेला में एक डांस ड्रामा प्रस्तुत किया गया l ड्रामे की प्रस्तुति में यह बात बताई गई कि हम ही लोग नारियों को आगे बढ़ने में बाधा डालते हैं और फिर किस प्रकार पछताते हैं कार्यक्रम की समाप्ति सभी अतिथियों को साल और नारियल की सौगात देकर सम्मानित किया गया l अंत में ब्रह्मा भोज का कार्यक्रम रखा गया और कार्यक्रम आभार प्रकट कर समाप्त किया l <br/>कार्यक्रम का मंच संचालन बड़ी सूझबूझ से एवं सरल स्वभाव से बी.के.रितिका बहन द्वारा किया गया l
Special Moments
अतिथियों को मंचासीन कर उन्हें चंदन टीका तथा पुष्प से एवं बेज लगाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया l